शेयर बाजार: हफ्ते के दूसरे दिन भी हरे निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 16 हजार के पार
आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स ने 54,779.66 और निफ्टी ने 16,359.25 के रिकॉर्ड स्तर को छू लिया था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 151.81 अंकों (0.22 फीसदी) की तेजी के साथ 54,554.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21.85 अंकों (0.13 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,280.10 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1,690.88 अंक यानी 3.21 फीसदी के लाभ में रहा।
ऑल-टाइम हाई पर भारती एयरटेल का शेयर
आज कारोबार के दौरान बीएसई पर टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का शेयर पांच फीसदी की तेजी के साथ 627.95 रुपये पर पहुंच गया, जो इसका ऑल टाइम हाई लेवल है। अंत में यह 622.25 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले यह इसी साल चार फरवरी को 623 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था।
जेएसपीएल के शुद्ध लाभ में कई गुना उछाल
30 जून को समाप्त तिमाही में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना बढ़ा और 2,516 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 236 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय बढ़कर 10,643.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वहीं कुल खर्च भी बढ़ा और तिमाही के दौरान 7,233.55 करोड़ रुपये रहा।
इस सप्ताह इन कारकों से तय होगी बाजार की दिशा
इस सप्ताह कंपनियों के तिमाही नतीजों, वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा वैश्विक रुख से शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। इस सप्ताह जून के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और जुलाई के मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होंगे। इसके अलावा विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और रुपये का उतार-चढ़ाव से भी बाजार की चाल तय होगी।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद टेक महिंद्रा, एम एंड एम, कोटक बैंक, भारती एयरटेल और एचडीएफसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं श्री सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, हिंडाल्को और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज फाइनेंस सर्विस, बैंक और आईटी हरे निशान पर बंद हुए। वहीं मीडिया, प्राइवेट बैंक, फार्मा मेटल, ऑटो, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और रियल्टी लाल निशान पर।
शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 58.46 अंक (0.11 फीसदी) ऊपर 54,461.31 के स्तर पर खुला था। निफ्टी 16.55 अंकों (0.10 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,274.80 के स्तर पर खुला था।
सोमवार को बढ़त पर बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी
सोमवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 125.13 अंकों (0.23 फीसदी) की तेजी के साथ 54,402.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 20.05 अंकों (0.12 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,258.25 के स्तर पर बंद हुआ था।