बांग्लादेशी गिरोह का पर्दाफाश: देशभर में घूम-घूमकर सोना चुराते थे, छत्तीसगढ़ में चोरी की तब खुला मामला, 5 आरोपियों से 25 लाख का सामान बरामद

दुर्ग। छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने अंतरराज्यीय बांग्लादेशी चोर गिरोह का खुलासा किया है। इस गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपी दुर्ग-भिलाई ,राजनांदगांव, मुम्बई, राजस्थान सहित बेंगलुरु में करीब 3 किलो सोने की चोरी कर चुके हैं। आरोपियों से सोने-चांदी के आभूषण समेत 25 लाख रुपए का सामान बरामद किया गया है।
फर्जी आईडी बनाकर राज्यों में होते थे दाखिल
दुर्ग एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि अंतरराज्यीय बांग्लादेशी चोर गिरोह का मास्टरमाइंड शुकुर अली लोगों को चोरी के लिए हायर किया करता था। इसके बाद वो उनका फर्जी आईडी बनवाता था। फिर वो-वो अलग अलग राज्यों में सदस्यों को चोरी के लिए भेज दिया करता था। इसके अलावा वो गिरोह के सदस्यों को घटनास्थल का नक्शा भी दे देता था। आरोपी शुकुर अली से दुर्ग घटनास्थल का नक्शा भी बरामद किया गया है। इन सभी आरोपियों को बेंगलुरु, राज्स्थान और मुंबई से गिरफ्तार किया गया है।

बंगाल के रहने वाले हैं सभी
पुलिस ने इन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें शेख अकरम कासेम (30), शुकुर अली शेख (37), जिन्नोट शेख उर्फ अजहर शेख उर्फ गोबेट उर्फ शफिजुल उर्फ बाघ (26), साहिल पोरे ऊर्फ रिजु (24) एवं समत खान ऊर्फ अभिजीत मंडल (23) सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। आरोपियों से करीबन 411 ग्राम सोने की सिल्ली, सोने के आभूषण करीबन 50 ग्राम, 15 मोबाइल, करीबन 18 फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, अलग-अलग बैकों के ATM कार्ड और पासबुक सब मिलाकर करीब 25 लाख रूपए का सामान जब्त किया गया है।
कुछ इस तरह से घटना को देते थे अंजाम
पुलिस की पूछताछ में गिरोह का मास्टरमाइंड शुकुर अली ने बताया कि सभी सदस्यों की फर्जी आईडी बनाकर वारदात के लिए कारीगरों की आवश्यकता (यान ज्वेलरी शॉप) वाली जगहों पर भेजता था। इसके साथ ही आईडी के साथ जगह का नक्शा बनाकर पूरी जानकारी देता था। जिससे आरोपियों पर कोई शक ना करे। घटना को अंजाम देने के बाद चोरी करने वाले आरोपियों को साथ लेकर गुजरात के राजकोट में सोने की बिक्री कर देता था। सभी को खुद के द्वारा निर्धारित हिस्सेदारी देकर दोबारा, नए काम की तलाश में लग जाता था। चोरी के दौरान ट्रेन टिकट, होटल, खाने पीने का खर्च शुकुर अली के द्वारा खुद वहन किया जाता था। शुकुर के द्वारा जोधपुर राजस्थान, अंधेरी वेस्ट मुंबई, पाली राजस्थान, नांदेड राजस्थान, झावेरी बाजार मुंबई, बेंगलुरु और छत्तीसगढ़ के दुर्ग में अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।
यह था पूरा मामला
दुर्ग के रामकृष्ण सामंत ज्वेलर्स में सोने की ज्वेलरी बनाने का काम कारीगरों द्वारा किया जाता है। 25 जून 2021 को पश्चिम बंगाल से अजहर शेख नाम का व्यक्ति कारीगर के रूप में काम करने आया और उसने 30 जून को ज्वेलर्स में कार्यरत अन्य कारीगरों के लॉकर को तोड़कर 800 ग्राम सोना चोरी कर ले गया। इस मामले में दुर्ग कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। जिसके बाद से ही आरोपी की तलाश की जा रही थी।

रीसेंट पोस्ट्स