बीजद के सांसद और उनके बेटे और पत्नी पर भोपाल में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

भोपाल। ओडिशा के कटक से बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद भर्तुहरी माहताब, उनकी पत्नी महाश्वेता और बेटे लोकरंजन के खिलाफ भोपाल स्थित महिला थाने में दहेज प्रताड़ना, अमानत में खयानत और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया गया है। यह केस उनकी भोपाल निवासी 34 वर्षीय बहू ने दर्ज कराया है।महिला थानाप्रभारी अजीता नायर के अनुसार भोपाल के एमपी नगर स्थित महादेव परिसर में रहने वाली महिला की शादी दिसंबर 2016 में बीजद के सांसद भर्तुहरी माहताब के व्यापारी बेटे लोकरंजन माहताब से हुई थी।

पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उनके पिता ने ससुराल वालों को शादी में काफी रकम दी थी। शादी के बाद से पति समेत ससुराल वाले और दहेज की मांग कर उसे प्रताडि़त कर रहे थे। प्रताड़ना से तंग आकर कई बार वह मायके आई। वर्ष 2018 में वह कई बार नई दिल्ली में एबी-94 शाहजहां रोड स्थित ससुराल गई, लेकिन उसे घर से भगा दिया गया। घर के दरवाजे तक नहीं खोले गए। इसके बाद उसने महिला थाने में आवेदन दिया।