दुर्ग पुलिस ने युवाओं से जब्त किए 83 चाकू और दूसरे हथियार, ई-कामर्स साइट्स के माध्यम से खरीदकर कर रहे थे वारदात,

दुर्ग। छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के माध्यम से ई-कामर्स कंपनियों से धारदार चाकू, लाइटर पिस्टल और एयरगन मंगाने वालों से सारे ह,थियार जमा करवाए हैं। आकर्षक दिखने वाले घातक हथियारों को मंगाने वालों में अधिकांश नाबालिग शामिल हैं। सभी के परिजनों की मौजूदगी में शपथ पत्र भरवाकर दोबारा गलती न करने की चेतावनी दी गई है। पिछले कुछ दिनों में दुर्ग में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ी थीं। हथियार दिखाकर लूट की घटनाएं भी हुई। जिसके बाद यह हथियार जब्ती का अभियान चलाया गया है।
ई-कामर्स साइट्स के माध्यम से मंगाए गए थे हथियार
जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों से जमा कराए गए 83 धारदार चाकू,लाइटर पिस्टल और अन्य आकर्षक, घातक व भयभीत करने वाले शस्त्र शामिल है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट,अमेजन जैसी ई-कामर्स कंपनियों से इन दिनों युवा आकर्षक दिखने वाले धारदार हथियार मंगवा रहे हैं। ऐसे हथियारों से गलत काम भी हो रहे है। इसे देखते हुए दुर्ग पुलिस ने अभियान चलाकर ऐसे युवाओं को खोजा और बड़ी संख्या में धारदार चाकू,एयरगन व लाइटर पिस्टल जमा करा लिए गए है।इनकी जानकारी इन्हीं साइट्स ने पुलिस को उपलब्ध कराई।

ई-कामर्स साइट्स से मंगाए गए हथियार। इसकी संख्या इतनी है कि टेबल पर जगह नहीं बची।

एयरगन तक मंगवा रहे हैं युवक
दुर्ग एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि हमारी साइबर सेल की टीम से जानकारी मिली थी कि बड़ी संख्या में हथियार मंगवाए जा रहे हैं। जिससे आशंका हुई कि इन हथियारों का उपयोग अपराध में करने तो नहीं किया जा रहा है। तुरंत एडिशनल एसपी संजय ध्रुव के नेतृत्व में टीम बनाकर छानबीन की गई। पता चला कि अधिकतर इस तरह के हथियार पिस्टल लाइटर मंगवाने वाले नाबालिग युवा है। जिसकी जांच कराने पर जिले के अलग-अलग थाना व चौकियों से कुल 70 धारदार चाकू, 1 कुल्हाड़ी, 1 चापड़, 1 कटार, 8 लाइटर पिस्टल और 2 एयरगन अब तक जमा करवाए गए हैं। संबंधित नाबालिगों के परिजनों को समझाने के बाद छोड़ दिया गया है। और उनके परिजनों से शपथ पत्र लेकर भविष्य में इस तरह से काम न करने की चेतावनी भी दी गई है।

पुलिस ने सभी को चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया है।

दुर्ग पुलिस ने की अपील
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने आम लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन मिलने वाले बटनदार,धारदार घातक चाकू/गुप्ती, लाइटर पिस्टल और एयरगन जैसे डरावने हथियारनुमा सामान बिल्कुल न मंगवाएं। यह कानूनन जुर्म है और इसकी जानकारी पुलिस लगातार कंपनियों से लेती रहेगी। दोबारा किसी को इस तरह की हरकत करते पकड़े जाने पर सख्त सजा होगी।