बेल बॉटम में केमियो करने पर बोलीं वाणी कपूर, अक्षय कुमार सर के साथ काम करने का मौका मिला

wani kapoor

फ़िल्मी टेक्स। पहली बार वाणी कपूर फिल्म बेल बॉटम में केमियो प्ले किया है। इसके अलावा उनकी आगामी फिल्म शमशेरा और चंडीगढ़ करे आशिकी है, जो पूरी तरह कंप्लीट है। वाणी कपूर अपनी फिल्मों और जर्नी के बारे में बताया: पेशेंस की बात करे रहे हैं तो मेरे दिमाग में मेरे काम की अहमियत बहुत बड़ी है। मेरे पास जो भी ऑफर्स आए हैं, उनमें से बहुत पेशेंस और इंतजार कर करके डिसीजन लिए हैं। मुझे दिल से जो सही लगता है, वह काम करती हूं। फिर भले ही उसका इंतजार करना पड़े।

पेशेंस इंसान को बहुत सिखाती है। हर इंसान को पेशेंस की अहमियत पता होना चाहिए। सबकी लाइफ में यह टाइम आता है, जब पेशेंस से काम लेना पड़ता है। अपनी प्रोफेशनल लाइफ में इंतजार करना काफी सीखा है। मेरी तीन पिक्चरें रेडी थी। उसमें से अब बेल बॉटम आ रही है। शमशेरा पिछले साल आनी थी, लेकिन पैंडेमिक की वजह से दो साल का गैप आ गया। अब इसमें इंतजार के सिवा कुछ कर नहीं सकते। ज़िंदगी का यह एक दौर है।

फिल्म में आपका किरदार क्या है, उसे कितना अहम मानती हैं?

बेल बॉटम में मेरा किरदार छोटा है, पर बहुत अच्छा है। आई होप, लोगों को पसंद आएगा। यह थोड़ा अलग है, जो पहले किया नहीं। ज्यादा रिवील करने नहीं देंगे। लेकिन लड़की का जो अंदरुनी सोल है, वह बहुत अलग है। उस लड़की में एक सरप्राइज एलीमेंट है। छोटा पार्ट है, पर अक्षय कुमार सर के साथ काम करने का मौका मिला, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मेरे फादर उनके बहुत बड़े फैन हैं, इसलिए यह अवसर और भी अहम रहा।

फैंस आपको बड़े रोल में देखना चाहते हैं, फिर केमियो कैसे स्वीकार किया?

ऑफ कोर्स, मैं भी अपने आपको बड़े रोल में देखना चाहती हूं। कुछ खूबसूरत पिक्चरें देखती हूं, तब मन करता है कि काश! यह पिक्चर मेरी होती, यह डायरेक्टर मुझे ले लिया होता, मेरी प्रोटेंशियल एक्सप्लोर किया होता। यह तो मैं भी कर लेती। लेकिन यहां इतनी आसानी से काम नहीं मिलता। लोगों को लगता होगा कि चलो, यशराज फिल्म्स की पिक्चर मिल गई, यह तो बड़ी खुशकिश्मत है, काम मिल रहा है। मैंने हर पिक्चर के लिए ऑडिशन दिया है, तब जाकर काम मिला है।