यात्रियों को सौगात: दो विस्टाडोम स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आज से शुरू, यहां देखें टाइम-टेबल और टिकट की कीमतें

नॉर्थ-ईस्ट और उत्तर बंगाल जानेवाले टूरिस्ट के लिए अच्छी खबर है। दरअसल भारतीय रेलवे ने शनिवार से दो लोकप्रिय रूट के लिए दो विस्टाडोम पर्यटक विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें असम का गुवाहाटी-न्यू हाफलोंग और उत्तर बंगाल का न्यू जलपाईगुड़ी-अलीपुरद्वार जंक्शन शामिल है। भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विशेष विस्टाडोम डिब्बों वाली गुवाहाटी-न्यू हाफलोंग ट्रेन सुंदर दीमा हसाओ जिले से होकर गुजरेगी। वहीं न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) और अलीपुरद्वार जंक्शन के बीच चलने वाली विस्टाडोम ट्रेनें  तीस्ता नदी, बगराकोट, ऊदलबारी और डलगांव के चाय बागानों और चल्सा, मदारीहाट और राजा भट खावा के घने जंगलों को पार करते हुए सिवोक में दार्जिलिंग हिमालय के तल से गुजरेगी।

रेलवे ने कहा कि विस्टाडोम ट्रेनों की शुरूआत करने का उद्देश्य पर्यटकों को प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव कराने और अनूठी यात्रा के दौरान क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराना है । रेलवे ने आगे कहा कि पर्यटन विभाग के संयुक्त प्रयास से पर्यटन क्षेत्र और साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

यहां पढ़ें टिकट की कीमतें
गुवाहाटी-न्यू हाफलोंग विस्टाडोम कोच का किराया 1,150 रुपया है जबकि न्यू जलपाईगुड़ी-अलीपुरद्वार विस्टाडोम कोच में यात्रा करने के लिए 770 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा वातानुकूलित चेयर कार सीट के आरक्षण के लिए 300 रुपये(न्यू जलपाईगुड़ी-अलीपुरद्वार ) और 400 रुपये प्रति सीट (गुवाहाटी-न्यू हाफलोंग विस्टाडोम कोच) के चुकाने होंगे वहीं गैर-वातानुकूलित चेयर कार सीट के लिए केवल 85 रुपये की टिकट होगी।

जानिए गुवाहाटी-न्यू हाफलोंग विस्टाडोम ट्रेन का टाइम-टेबल
यह ट्रेन 28 अगस्त से शुरुआत में सप्ताह में दो शनिवार और बुधवार को चलेगी। यह एडवांस बुकिंग के साथ एक स्पेशल रिजर्वड सर्विस होगी। ट्रेन गुवाहाटी से सुबह 06.35 बजे रवाना होकर सुबह 11.55 बजे न्यू हाफलांग पहुंचेगी। वहीं उत्तर कछार हिल एरिया से होते हुए 269 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। वापसी में यह न्यू हाफलांग से शाम 05.00 बजे रवाना होर रात 10.45 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

जानिए न्यू जलपाईगुड़ी-अलीपुरद्वार ट्रेन का टाइम-टेबल
उत्तर बंगाल में यह विस्टाडोम ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 7:20 बजे रवाना होगी और दोपहर एक बजे अलीपुरद्वार जंक्शन पहुंचेगी और डूआर्स हिल क्षेत्र से 169 किमी की दूरी तय करेगी। वापसी की यात्रा के दौरान, ट्रेन अलीपुरद्वार जंक्शन से दोपहर दो बजे रवाना होगी और शाम सात बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

जानिए खासियत
विस्टाडोम कोच अत्याधुनिक कांच की खिड़कियों और छतों से सुसज्जित हैं और 360 डिग्री का दृश्य प्रदान करते हैं। कोचों में दृश्य देखने के उद्देश्य से अवलोकन लाउंज भी हैं। कोच की रोटेशनल सीटों को यात्रियों को अतिरिक्त आराम प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। कोचों में एक डिजिटल मनोरंजन प्रणाली और वाई-फाई सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और फायर अलार्म सिस्टम भी लगाया गया है।