दुर्ग में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा: 13 नए मरीज मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या 39

दुर्ग। 80 दिनों बाद गुरुवार को जिले मेंं फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। एक दिन में अधिकतम 13 नए कोरोना मरीज मिले हैं। पहले मिल चुके 4 मरीजों की छुट्टी होने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 39 हो गई है। अक्टूबर में ही अपने न्यूनतम 13 तक पहुंचने के बाद एक्टिव मरीज एक बार फिर 50 से मात्र 11 ही पीछे है।
इससे पहले 19 अगस्त को एक दिन में अधिकतम 10 कोरोना मरीज मिले थे। उसके बाद से यह संख्या दहाई के पार कभी नहीं गई थी। गुरुवार को यह पहली बार 10 को पार की है। जिले मेंं अब तक मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 96839 हो गई है। इसमें 95003 मरीजों की रिकवरी हुई है। अब तक 1797 मरीजों में से कुछ ने दौरान इलाज और कुछ ने होम आइसोलेशन में दम तोड़ दिया है। गुरुवार को यहां के किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। इसे लेकर सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह का कहना है कि कोरोना मरीजों की संख्या कम होने से लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया है। इससे पुन: कोरोना मरीज बढ़ने लगा है। अभी जिले के 20 % लाेगाें काे वैक्सीन की पहली डाेज नहीं लगी है, इसलिए फिर संक्रमण बढ़ने की आशंका है। लोग सतर्कता बरतें।
प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज दुर्ग जिले में
प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव कोरोना मरीज अभी भी दुर्ग जिले मेंं हैं। दूसरे नंबर पर फिलहाल रायपुर आ रहा है। गुरुवार के आंकड़े अनुसार रायपुर में 21 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। एक दिन पहले तक 24 एक्टिव मरीज होने से कोरबा दूसरे नंबर पर था। इधर दुर्ग में एक्टिव मरीजों की संख्या 39 तक पहुंुच गई है। गुरुवार को ही 4 मरीज के स्वस्थ होने के बाद यह स्थिति है। संक्रमण बढ़ने की मुख्य वजह लापरवाही ही है। लोग अब मास्क लगाना छोड़ रहे हैं।
पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमितों की स्थिति
10 अक्टूबर – 6 मरीज
11 अक्टूबर – 4 मरीज
12 अक्टूबर – 2 मरीज
13 अक्टूबर – 4 मरीज
14 अक्टूबर – 5 मरीज
15 अक्टूबर – 2 मरीज
16 अक्टूबर – 0 मरीज
17 अक्टूबर – 2 मरीज
18 अक्टूबर – 4 मरीज
19 अक्टूबर – 4 मरीज
20 अक्टूबर – 7 मरीज
21 अक्टूबर – 13 मरीज