धोखाधड़ी: सांसद प्रतिनिधि पर जुर्म दर्ज

राजनांदगांव। मानपुर के भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि राजू टांडिया पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि राजू टांडिया ने स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षिका की नौकरी लगाने के नाम पर युवती से 65 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। मानपुर टीआई लक्ष्मण केंवट ने बताया कि धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि मानपुर की रहने वाली पीड़िता रजनी वर्मा को राजू टांडिया ने स्कूल में नौकरी लगाने का झांसा दिया। जिसके नाम पर राजू ने उससे 65 हजार रुपए लिया। लेकिन युवती की नौकरी नहीं लग पाई। इसके बाद उसने अपने रकम की मांग की। रकम लौटाने की बात कहते हुए राजू ने 25 हजार का चेक पीड़िता को दिया। लेकिन वह चेक भी बाउंस हो गया। इसके बाद पीड़िता ने मानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर राजू टांडिया पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।