बड़ा हादसा: हाई स्कूल में करंट की चपेट में आकर तीन स्कूली बच्चे घायल, मामला दर्ज
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के घुमका थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा हाई स्कूल में 3 बच्चे खेलते हुए बिजली करंट की चपेट में आकर घायल हो गए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची हमराह की टीम ने घायल छात्र राकेश कुमार साहू, राज मरकाम, गिरीराज साहू को घुमका अस्पताल ले जाकर मुलाहिजा कराया। छात्रों को करंट लगने की सूचना के बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में छात्रों के परिजनों को सूचना देकर बच्चों का अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बने हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ठेकेदार द्वारा शासकीय हाई स्कूल खैरा के सामने कंक्रीटकरण करने के लिए जेसीबी आपरेटर के माध्यम से गढ्ढा खुदवाया गया है। यहां नल पाइप टूट गया है और सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं किया गया है। स्कूल के सामने से गए बिजली लाइन के तार में लोहे का पाइप टकराया हुआ था, छात्र इसी के चपेट में आ गए थे। आरोपी ठेकेदार और जेसीबी आपरेटर भानू साहू के खिलाफ धारा 337 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इधर करंट लगने की घटना के बाद ग्रामीण भी आक्रोशित हो गए हैं। लापरवाहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।