जी.ई. रोड डिवाइडर में लगी छड़े जानलेवा, लाईट नही होने से अंधेरे में हो सकता है हादसा

chintak news

दुर्ग (चिन्तक)। राष्ट्रीय राजमार्ग जी.ई.रोड मे डिवाइडर का काम लंबे समय से अधूरा पड़ा है जिसके कारण छडे बाहर निकली हुई है। ये छड़ें आम नागरिको के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। प्रशासन से इस महत्वपूर्ण व संवेदनशील मसले पर पहल की अपेक्षा की गई है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रृीय राजमार्ग जी.ई. रोड में सड़क चौड़ीकरण का काम हो रहा है। इसके लिए सड़क के बीचो बीच डिवाइडर बनाए जा रहे है। डिवाइडर का काम पूरा नही हो पाया है और इसे अधूरा छोड़ दिया गया है। परिणाम स्वरूप डिवाइडर के दोनो तरफ 2 से 3 फीट की छड़ें खड़ी हुई है। इस मार्ग मे लाईट की भी समस्या है। शाम से रात्रि तक बराबर अंधेरा रहता हा. जिला कार्यालय व जिला एवं सत्र न्यायालय से हजारो की संख्या मे अधिवक्ता, कर्मचारी व आम लोगो का आवागमन होता है। शाम से रात्रि के समय अंधेरे के कारण आने जाने मे लोगो को भारी परेशानी होती है।

पटेल चौक के ट्रेफिक सिग्नल की हरी बत्ती जलने के बाद भारी वाहन तेजगति से निकलते है। इससे दुपहिया वाहन चालको को दुर्घटना का भय बना रहता है। मामूली ठोकर से हड़बड़ा कर यदि कोई डिवाइडर की तरफ गिरे तो वहां मौजूद छड़े मृत्यु का कारण बन सकती है। बताया गया है कि डिवाइडर बनाने का काम लंबे समय से अधूरा पड़ा है। यह आने वाले समय मे किसी बड़ी जानलेवा दुर्घटना का कारण बन सकता है। क्षेत्र के नागरिको ने जिलाधीश से इस मामले में व्यक्तिगत रूचि लेकर पहल करने की मांग की है और कहा है कि यदि समय रहते इसे पूरा कर विद्युतीकरण की व्यवस्था नही की गई तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

रीसेंट पोस्ट्स