दुर्ग: 31 दिन बाद कोरोना से एक और मौत


दुर्ग। जिले में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। गुरुवार को दिसंबर महीने में कोरोना से हुई पहली मौत के बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है। निकाय चुनाव के दौरान पिछले 22 नवंबर से अब तक एक भी कोरोना से मौत नहीं हुई थी। इससे पहले 21 नवंबर को कोरोना से एक मौत हुई थी। जिला प्रशासन का कहना है कि दुर्ग जिले में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रान का अभी एक भी मरीज नहीं मिला है। कोविड संक्रमण रोकने के लिए उनके द्वारा पूरे उपाय किए जा रहे हैं।
जिले में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम हर घर दस्तक अभियान चलाकर कोविड वैक्सीनेशन कर रही है। इसके साथ ही हाट बाजार और धान संग्रहण केंद्र में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। कोरोना से हुई मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। बाहर से आने वाले सभी लोगों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। विदेश से आए लोगों का कोविड टेस्ट कराने के साथ ही उन्हें होम क्वारैंटाइन किया जा रहा है। निकाय चुनाव के दौरान भी मास्क को अनिवार्य करने के साथ ही सैनिटाइजर व दूसरे उपाय किए गए हैं।