ओमिक्रॉन के खौफ से सुप्रीम कोर्ट में भौतिक सुनवाई बंद, आज से वर्चुअल पेशी
नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर व ओमिक्रॉन के बढ़ते खौफ के बीच सुप्रीम कोर्ट ने 3 जनवरी से भौतिक सुनवाई बंद करने का फैसला किया है। अभी दो सप्ताह के लिए यह फैसला किया गया है। सोमवार से शीर्ष अदालत में वर्चुअल सुनवाई ही होगी।
शीर्ष कोर्ट ने पिछले साल एक अक्तूबर से ही भौतिक सुनवाई फिर शुरू की थी। करीब तीन माह बाद फिर कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर फिजिकल सुनवाई स्थगित करने का फैसला किया गया है। इससे पूर्व मार्च 2020 से अक्तूबर 2021 तक सुप्रीम कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही सुनवाई कर रही थी।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी सर्कूलर में कहा गया है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट (COVID-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए 7 अक्तूबर 2021 को जारी भौतिक सुनवाई की संशोधित मानक संचालन प्रक्रिया की अधिसूचना दो सप्ताह के लिए स्थगित रहेगी। 3 जनवरी से आगामी दो सप्ताह तक सभी सुनवाई केवल वर्चुअल माध्यम के माध्यम से ही होगी।
देश में कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले ज्यादा संक्रामक है। इस कारण देश में चिंता का माहौल है। डेल्टा वैरिएंट भी अभी खत्म नहीं हुआ है। इसके कारण ही देश में खतरनाक दूसरी लहर आई थी। अप्रैल-मई 2021 में लाखों लोगों की मौत हो गई और देश में भयावह हालात बन गए थे।