रेलवे ने रद्द किया 22 ट्रेनें, सफर से पहले यहां चेक करें लिस्ट
रायपुर। इस पूरे सप्ताह ट्रेन से लोगों की आवाजाही काफी प्रभावित होगी। दरअसल, शुक्रवार से गोंदिया लाइन पर राजनांदगांव और कलमना सेक्शन की तीसरी रेल लाइन को जोड़ने का काम शुरू हुआ है। इसके साथ ही रायपुर जंक्शन से होकर चलने वाली गोंदिया से गेवरा रोड के बीच आठ ट्रेनों के पहिए 11 जनवरी तक थम गए। इसके साथ ही बिलासपुर से कटनी और चक्रधरपुर रेल लाइन की 22 ट्रेनें भी रद्द हो रही है। इसका सीधा असर दोनों तरफ के लोगों की आवाजाही पर पड़ेगा। उन्हें अधिक किराया देकर बसों से या फिर एक्सप्रेस, मेल ट्रेनों में रिजर्वेशन कराकर चलना होगा।
पुरी तरफ की चार ट्रेनों का मार्ग बदला
खुर्दा रोड रेल मंडल के तालचर रोड-बुढापंक सेक्शन में चौथी रेलवे लाइन परियोजना का काम 8 से 10 जनवरी तक किया है। इस वजह से रायपुर स्टेशन से पुरी तरफ जाने वाली लंबी दूरी की चार एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। इसमें अजमेर-पुरी, कुर्ला-भुवनेश्वर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस और जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अंगुल, तालचर रोड, तालचर, बुढापंक होकर चलेगी।
कटनी और च्रक्रधरपुर तरफ की 26 ट्रेनें प्रभावित होंगी
बिलासपुर स्टेशन से कटनी रेल लाइन पर जैतहरी-छुलहा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का काम 11 से 16 जनवरी चलेगा। इस वजह से 19 ट्रेनें रद्द हो रही हैं। इनमें से हबीबगंज से सांतरागाछी 12 व 13 जनवरी को उदयपुर-शालीमार 15 व 16 जनवरी, 11 से 16 जनवरी तक बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 11 व 16 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 12 व 17 जनवरी को कानपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 13 जनवरी को वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 11 व 14 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 12 व 15 जनवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 12 व 14 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 9 व 16 जनवरी को बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 12 व 19 जनवरी को पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 11 से 16 जनवरी तक बिलासपुररीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 11 से 16 जनवरी तक बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।