दुर्ग में 24 स्थानों पर आज से लगेगी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज, यहां पढ़ लें तीसरी खुराक से जुड़ी एक-एक जानकारी
दुर्ग। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को लिए दुर्ग जिले में फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण महा अभियान चलाया जा रहा है। 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका निगम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, प्रेस एवं बैंक कर्मचारियों को वैक्सीन का बूस्टर (प्रिकाशन) डोज लगाया जाएगा। बूस्टर डोज का वैक्सीनेशन भी स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका निगम के निर्धारित वैक्सीनेशन सेंटर किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 18 प्लस और 45 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। दूसरी डोज लगे हुए नौ महीने या 39 सप्ताह का समय पूरा हो गया हो वहीं लोग बूस्टर डोज लगवाने के लिए पात्र होंगे। जिला प्रशासन, जिला स्वास्थ्य विभाग व निगम प्रबंधन द्वारा टीकाकरण को लेकर पूरी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। साथ ही पालिका निगम, स्वास्थ्य विभाग के अमले और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स बूस्टर डोज के लिए उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
दुर्ग के साथ ही भिलाई नगर द्वारा भी अपने 15 अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटर में बूस्टर डोज का वैक्सीनेशन कराया जाएगा। यहां फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर 60 + व्यक्तियों को कोविड का बूस्टर डोज लगाया जाएगा। बूस्टर डोज लगवाने आने वालों को अपना आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व दूसरे डोज की डाउनलोड डिजिटल स्लिप दिखानी होगी, जिससे पता किया जा सके कि उसको दूसरा टीका लगे 9 माह का समय हुआ या नहीं।
नए रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं
सरकार की घोषणा के मुताबिक, प्रीकॉशन डोज के लिए किसी को भी कोविन एप पर नए रजिस्ट्रेशन की कोई जरुरत नहीं है। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग-इन करके सीधे अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है। इसके अलावा सीधे वॉक-इन की भी सुविधा है।
दूसरी और तीसरी खुराक में कितना अंतर
प्रीकॉशन डोज के सिर्फ वही पात्र होंगे। जिनका दूसरी और तीसरी खुराक के बीच 9 महीने का अंतर है। यानी अप्रैल 2021 के पहले सप्ताह तक दूसरी खुराक पूरी करने वाले ही फिलहाल प्रीकॉशन डोज के पात्र हैं।
कोविशील्ड या कोवैक्सीन?
सरकार ने बुधवार को बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को दी जाने वाली कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक पहली दो खुराक की तरह ही होगी। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि जिन लोगों ने पहली दो खुराक कोविशील्ड की ली है, उन्हें कोविशील्ड टीका दिया जाएगा और जिन लोगों ने कोवैक्सीन लिया है, उन्हें कोवैक्सीन दिया जाएगा।
भिलाई के इन सेंटर में होगा वैक्सीनेशन
- यूपीसीएचसी वैकुंठधाम
- यूपीएचसी छावनी
- छावनी थाना
- नगर निगम जोर 4 ऑफिस पानी टंकी
- खुर्सीपार यूपीएचसी
- सेक्टर 6 पुलिस कंट्रोल रूम
- नगर निगम जोन 5 ऑफिस सेक्टर 6
- नगर निगम जोन 1 ऑफिस नेहरू नगर
- ट्रैफिक ऑफिस गुरुद्वारा के सामने नेहरू नगर
- नगर निगम 77वीं बटालियन के पास नेहरू नगर
- यूपीएचसी कोसा नगर
- नगर निगम मेन ऑफिस भिलाई
- लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल सुपेला
- नगर निगम जोन 2 ऑफिस वैशाली नगर
- नगर निगम जोन 3 ऑफिस मदर टेरेसा नगर
दुर्ग के इन वैक्सीनेशन सेंटर में लगेगा बूस्टर डोज
- जिला कलेक्टर कार्यालय दुर्ग,
- जिला पंचायत कार्यालय, दुर्ग,
- पुलिस लाईन दुर्ग
- कार्यालय, नगर निगम दुर्ग
- बोरसी एसएलआरएम सेंटर
- धमधानाका एसएलआरएम सेंटर
- मरचुरी एसएलआरएम सेंटर
- नगर चैपाटी एस एलआरएम सेंटर
- रायपुर नाका एसएलआरएम सेंटर
18 प्लस व 45 प्लस सामान्य व्यक्तियों का यहां होगा वैक्सीनेशन
- यूपीएचसी बघेरा,
- यूपीएचसी पोटियाकला,
- यूपीएचसी धमधानाका,
- पंचकर्म जिला अस्पताल,
15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों का टीकाकरण सेंटर
- महावीर कोविड सेंटर, दुर्ग,
- कृष्णा धर्मशाला, गंजपारा दुर्ग
- शासकीय स्कूल बघेरा