ठेकेदार से करोड़ों की ठगी: 50 करोड़ के चक्कर में 1 करोड़ का चूना, जानिए पूरा मामला

रायपुर। राजधानी के अवंति विहार निवासी ठेकेदार से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. पश्चिम बंगाल की 3 कंपनियां बेचने के नाम पर 1 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की गई है शातिर ठगों ने कंपनी के शेयर्स पहले ही बेचकर ठेकेदार को झांसे में लेकर 1 करोड़ 1 लाख रुपए ठग लिए. पुलिस ने ठग अशोक जैन, अजय जैन और ऊर्जा जैन के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. तेलीबांधा पुलिस शातिर ठगों की तलाश में जुटी हैदरअसल, अवंति विहार निवासी ठेकेदार विनोद वर्मा से पश्चिम बंगाल निवासी अशोक जैन, अजय जैन और ऊर्जा जैन की बीते दिनों मुलाकात हुई थी. इस मुलाकत शातिर ठग अशोक जैन ने प्रार्थी को बताया कि वह पश्चिम बेंगाल की कंपनी सियरा इंफ्रावेंचर प्रा. लि का मालिक है साथ ही सियरा माइनिंग और पद्मावती प्रा. लि का डॉयरेक्टर एवं एक मात्र मालिक होना बताया, जिसके बाद शातिरों ने ठेकेदार की कंपनी का बाजार मूल्य 50 करोड़ बताकर सस्ते में शेयर्स देने का झांसा दिया. साथ ही कंपनी के दस्तावेज भी उपलब्ध कराने की बात कही थी. प्रार्थी ने शातिरों के झाँसे में आकर 1 करोड़ 36 लाख रुपए की रकम दे दिया

प्रार्थी के करोड़ों रूपये देने के बाद जब दस्तावेजों की मांग की गई, तो आरोपी अशोक जैन बहाना कर टालने लगा साथ ही प्रार्थी पर कंपनी में अतिरिक्त राशि जमा करने का दबाव बनाया गया, जिसके बाद प्रार्थी की जांच पड़ताल में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने कंपनी के सभी शेयर्स को बंधक के रूप में रखें गए हैं बैलेंस शीट में उसे जान कर छुपाया गया है प्रार्थी विनोद वर्मा की ठगी का एहसास होने पर आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई तेलीबांधा थाना पुलिस ने बताया कि कंपनी बेचने के नाम पर करोड़ों रूपए की ठगी की गई है प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी अशोक जैन, अजय जैन और ऊर्जा जैन के खिलाफ धारा 120 बी, 409 और 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. सभी आरोपी पश्चिम बंगाल निवासी है आरोपियों की तलाश के लिए टीम भेजी जाएगी