भूमिहीन किसानों को भूपेश सरकार देगी बड़ी सौगात, गणतंत्र दिवस पर राहुल गांधी के शामिल होने के आसार

रायपुर। इस गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के भूमिहीन किसानों को भूपेश सरकार सौगात देने जा रही है. इन किसानों को सरकार सालाना 6 हजार रुपए देगी 26 जनवरी को योजना की शुरुआत के बाद तीन किस्तों में राशि जारी की जाएगी अक्षय तृतीया, तीज और दीपावली के अवसर पर श्रमिकों को राशि मिलेगीमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योजना को लेकर कहा कि जिन श्रमिकों के पास 1 डिसमिल जमीन भी नहीं है, ऐसे लोगों को चिन्हांकित किया गया है राहुल गांधी ने भी कहा था कि इनके लिए एक योजना बनानी चाहिए श्रमिकों की सूची बन गई है बजट में हमने 600 करोड़ का प्रावधान रखा है मैंने राहुल गांधी से निवेदन किया है कि राशि वितरण के कार्यक्रम में सम्मिलित हो. यह हिंदुस्तान में पहली ऐसी योजना है, जिसमें श्रमिकों के खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जाएंगेमुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर दौरे के लिए रवाना होने से पहले कहा कि दो दिवसीय बस्तर का दौरा है कल जगदलपुर में ध्वजारोहण में भी सम्मिलित होगा, और उसके पहले आज दंतेवाड़ा के छिंदनार पुल का लोकार्पण है, बहुत सारे विकास कार्यों का शिलान्यास का कार्यक्रम है

किसान सम्मान निधि को लेकर बीजेपी का आक्षेप पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि बीजेपी वालों को पहले अपने प्रधानमंत्री को बोलना चाहिए वे एक साथ राशि क्यों नहीं देते, पहले खुद करें फिर दूसरों को उपदेश दे वहीं डॉ. रमन सिंह के उत्तराखंड में घोषणा को लेकर दिए बयान पर कहा कि यहां की जनता से जो वादा हमने किया था, वो वादा हम यहां पूरा कर रहे हैं. उत्तराखंड की समस्याओं को देखते हुए वहां पर घोषणा की, वहां 2500 रुपए में धान खरीदने की बात हमने नहीं की. वहां की भौगोलिक, सामाजिक समस्या के अनुसार घोषणा की गईबीजेपी के सांसद संतोष पाण्डेय और अभिषेक सिंह के फरार घोषित किए जाने पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा वे जाए और कोर्ट में पेश हो जाए, इसमें क्या यह पहली बार हो रहा है, पिछले 15 साल में जब रमन सिंह की सरकार थी, उस समय पुलिस फरारी में चालान पेश नहीं करती थी क्या? इसके अलावा किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर कहा कि बातचीत से होगा समस्याओं का समाधान, किसानों को बात करनी चाहिए

रीसेंट पोस्ट्स