बेटी की मौत पर उसके माता पिता को के खिलाफ केस, जानिए पूरा मामला…

दुर्ग। पुलिस ने 26 वर्षीय युवती की खुदकुशी के मामले उसके माता पिता को आरोपी बनाया है। पुलिस ने दोनों आरोपी माता पिता के खिलाफ धारा 306, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। डेढ़ साल पहले युवती ने आत्महत्या की थी। आत्महत्या के पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसमें उसने अपनी मौत के लिए माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया था। नेवई थाना टीआई भारती मरकाम ने बताया कि मामला अप्रैल 2020 का है। मरोदा सेक्टर एच पाकेट क्वार्टर नंबर 33 बी निवासी एम गामिनी (26) ने 5 अप्रैल 2020 को अपने घर में फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेजा था।

घटना स्थल की जांच करने पर पुलिस को वहां से एक सुसाइड नोट मिला था। यह सुसाइड नोट चौकाने वाला था। मृतिका ने अपनी मौत के लिए अपनी मां कृष्णावेणी (47 साल) और पिता पुरुषोत्तम (53 साल) को जिम्मेदार ठहराया था। पहले तो पुलिस को यकीन नहीं हुआ, लेकिन जांच में पता चला कि बेटी और माता पिता के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होता था। पुलिस ने सभी गवाहों के समक्ष सुसाइड नोट को जब्त किया और उसकी फॉरेंसिक जांच के लिए उसे रायपुर भेजा था।

पुलिस मुख्यालय रायपुर में राइटिंग एक्सपर्ट से सुसाइड नोट की जांच करवाई गई। जांच में पाया गया लिखावट मृतिका एम गामिनी की है। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि मृतिका के माता पिता एस पुरुषोत्तम और कृष्णवेणी ने आत्महत्या के लिए मृतिका को उकसाया था। नेवई थाना प्रभारी भारती मरकाम का कहना है कि मामला कायम कर लिया गया है, अभी विवेचना जारी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार कार्रवाई की जाएगी।