केरल एयरपोर्ट पर अब तक की सबसे बड़ी तस्करी, 23 किलो सोना के साथ 23 गिरफ्तार, सात विमानों की तलाशी
कोझिकोड। सीमा शुल्क निवारक विभाग ने बुधवार को केरल के कोझीकोड के करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 23 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया। सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि यह देश में हाल के दिनों में पीली धातु की एक दिन की सबसे बड़ी खेप है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि कीमती धातु को ‘डेजर्ट स्टॉर्म’ नाम के एक ऑपरेशन के तहत जब्त किया गया था। एक गुप्त सूचना के बाद शुरू किए गए दिन भर के अभियान में सात उड़ानों के यात्रियों की तलाशी ली गई और 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
सभी खाड़ी देशों से कोझीकोड पहुंचे थे
ये यात्री विभिन्न खाड़ी देशों से कोझीकोड पहुंचे। सोना लेने आए कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। ऑपरेशन को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। पूर्व में भी, अधिकारियों ने पूरे केरल के विभिन्न हवाई अड्डों पर सोना जब्त किया था। पिछले साल अगस्त में, सीमा शुल्क अधिकारियों ने कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जब उन्होंने पाया कि उसने डबल-लेयर्ड जींस पहनी हुई थी जिसमें सोने की लेस वाली पेस्ट 14 लाख रुपये की थी।
साल 2020 में भी हुई थी गिरफ्तारी
साल 2020 में कोझीकोड में एक यात्री को उसके चेहरे के मुखौटे में सोना पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था। अपने बच्चे को ले जा रही एक महिला यात्री को सोने की पानी की बोतल पकड़े हुए पाया गया। अधिकारियों के मुताबिक कैविटी में सोना छिपाना और सोने के कैप्सूल निगलना भी आम बात है।