तीसरी लहर पड़ी कमजोर, नए मामलों में कमी पर डरा रहा मौतों का आंकड़ा

नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर अब कमजोर होने लगी है लेकिन मौत का आंकड़ा अब भी डराने वाला है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 67,597 नए मामले  सामने आए। वहीं 1188 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई। कल के मुकाबले आज 19.4 फीसदी कम केस मिले हैं। भारत में कोरोना से ठीक होने की दर 96 फीसदी से ज्यादा है।

इन राज्यों में मिल रहे ज्यादा केस

महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में अब भी अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा केस मिल रहे हैं। सोमवार को केरल में 22524, महाराष्ट्र में 6436, कर्नाटक में 6151 और मध्य प्रदेश में 3945 नए केस सामने आए। नए केसों में 33 फीसदी सिर्फ केरल में ही हैं। बता दें कि इस बार तीसरी लहर का प्रकोप भी केरल से ही शुरू हुआ था। इसके बाद महाराष्ट्र में मामले  बढ़े थे।

लग चुकी हैं कोरोना की 74.29 डोज

ICMR के मुताबिक देश में अब तक 170.21 डोज लगाई जा चुकी हैं। वहीं भारत में अब भी कोरोना के 994891 केस सक्रिय हैं। पिछले 24 घंटे में 180456 लोगों को कोरोना से निजात मिली। रोज की पॉजिटिविटी रेट 5.02 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 8.30 फीसदी है। अब तक कुल 74.29 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं वहीं पिछले 24 घंटे में 13,46,534 टेस्ट किए गए।

क्या है मध्य प्रदेश की स्थिति

मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,945 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,09,698 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में दो लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,664 लोगों की इस बीमारी से मृत्यु हुई है।

रीसेंट पोस्ट्स