पीएम का राज्यसभा में वार: अगर कांग्रेस न होती तो…देश को ये-ये नहीं झेलना पड़ता

नई दिल्ली। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा को जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि यहां कुछ सदस्यों ने कहा था कि यदि कांग्रेस नहीं होती तो क्या होता? इसके जवाब में मोदी ने गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस न होती तो लोकतंत्र में परिवारवाद नहीं होता, आपातकाल न लगता, सिखों का नरसंहार नहीं होता, कश्मीरी पंडित नहीं होते।  पीएम मोदी ने आरोप लगया कि कांग्रेस ने देश का विकास नहीं होने दिया। हमारी सोच कांग्रेस की तरह संकीर्ण नहीं है। हमारी सोच में राष्ट्रवाद है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर महात्मा गांधी की इच्छानुसार कांग्रेस न होती तो क्या होता।

पीएम ने बताया- कांग्रेस न होती तो क्या-क्या न होता 
  • अगर कांग्रेस न होती तो लोकतंत्र परिवारवाद से मुक्त होता।
  • अगर कांग्रेस न होती तो भारत विदेशी चस्के के बजाय स्वदेशी संकल्पों के रास्ते पर चलता।
  • अगर कांग्रेस न होती तो देश पर इमरजेंसी का कलंक नहीं होता।
  • दशकों तक करप्शन को संस्थागत न बनाकर रखा होता
  • जातिवाद और क्षेत्रवाद की खाई इतनी गहरी नहीं होती
  • अगर कांग्रेस न होती तो सिखों का नरसंहार न होता
  • सालों-साल पंजाब आतंक की आग में न जलता
  • कश्मीर के पंडितों को कश्मीर छोड़ने की नौबत न आती
  • बेटियों को तंदूर में जलाने की घटनाएं न होतीं
  • सामान्य आदमी को मूलभूत सुविधाओं के लिए इतना इंतजार न करना पड़ता।
  • कांग्रेस व पंडित नेहरू नहीं होते तो गोवा की आजादी में 15 साल ज्यादा नहीं लगते।

रीसेंट पोस्ट्स