अहमदाबाद की IPL टीम का नाम गुजरात टाइटन्स, हार्दिक कप्तान, आशीष नेहरा बनाए गए कोच

अहमदाबाद। IPL में अहमदाबाद की टीम का नाम गुजरात टाइटन्स होगा। 12 और 13 फरवरी को होने वाले प्लेयर्स के मेगा ऑक्शन से पहले टीम फ्रेंचाइजी सीवीसी कैपिटल ने इसका ऐलान किया है। टीम के कोच आशीष नेहरा होंगे। वहीं, कप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया गया है। टीम पहले ही भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान को 15-15 करोड़ रुपए, जबकि युवा ओपनर शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपए में खरीदकर अपने साथ जोड़ चुकी है। अहमदाबाद की टीम को CVC कैटिपल ग्रुप ने 5625 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है।
हार्दिक पंड्या अब तक IPL में मुंबई इंडियंस से खेलते रहे हैं, लेकिन इस बार मुंबई फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि पंड्या गुजरात के हैं और स्थानीय फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता को भुनाने के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान बनाया है। फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि पंड्या अगर बॉलिंग नहीं भी करते हैं तो भी ब्रांडिंग के लिहाज से टीम के लिए फायदे का सौदा साबित होंगे।
टीम के सह-मालिक सिद्धार्थ पटेल ने नाम तय करने की प्रक्रिया की जानकारी स्टार स्पोर्टस के साथ शेयर की है। उन्होंने बताया कि गुजरात टाइटन्स नाम को लेकर हमने काफी रिसर्च की। हमने इसके लिए एक एजेंसी हायर की। हमारी कोशिश थी कि हम पूरे गुजरात की छवि को आगे पेश कर सकें। टीम के कप्तान हार्दिक ने कहा कि मेरा परिवार गुजरात से है, सभी लोग गुजरात में रहते हैं। जब सभी को पता लगा कि मैं गुजरात से जुड़ी टीम की कप्तानी कर रहा हूं, तो उन्हें गर्व हुआ है।