अब सभी स्कूलों में ऑनलाईन मोड होगी परीक्षाएं, आदेश जारी

बिलासपुर। कोरोना काल में लगातार सभी स्कूलों को बंद रखा गया था। ताकी बच्चों पर कोरोना का असर देखने को न मिले। इस दौरान सभी स्कूलों में ऑनलाईन पढ़ाई कराई जा रही थी। कोरोना के केस कम होने के कारण कई जगहों पर स्कूलों को खोल दिया गया था. वहीं, अब परीक्षाओं को लेकर भी नया आदेश आ गया है। स्कूलों में परीक्षाएं ऑनलाईन मोड में ली जाएंगी. सरकारी और निजी सभी स्कूलों में यह निर्देश लागू होगा।

 

बता दें कि इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है. स्कूलों में परीक्षाएं ऑनलाईन मोड में कराया जाएगा। लेकिन सिर्फ बोर्ड की परीक्षाएं ही नियमानुसार ऑफलाईन तरीके से कराया जाएगा. इसका मतलब ये है कि पहली से लेकर 8वीं, 9वीं और 11वीं तक सभी कक्षाओं की परीक्षाएं ही नियमानुसार ऑनलाईन होगी। तो वहीं सिर्फ 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा ऑफलाईन तरीके से कराया जाएगा।


 

रीसेंट पोस्ट्स