इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 116 डॉलर प्रत‍ि बैरल हुए

crude oil

नई दिल्ली। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं। ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में 4% की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 116 डॉलर प्रत‍ि बैरल और डब्‍ल्‍यूटीआई 115 डॉलर प्रत‍ि बैरल के पार पहुंच गई है। 3 मार्च 2022 तक देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह लगातार 119वां दिन है, जब पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव देखने को नहीं मिला है। जिसकी वजह से देश की मेट्रो सिटीज के अलावा कई शहरों में पेट्रोल के दाम करीब चार महीने से नहीं बदले हैं।