राजधनी में हैवानियत: सिरफिरे आशिक ने युवती पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, इलाज के दौरान मौत


रायपुर। राजधनी रायपुर में एक युवती एक तरफा प्यार की भेंट चढ़ गई। सनकी आशिक ने ऑफिस में घुसकर युवती पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दिया। हादसे में लगभग 70 फीसदी झुलसी युवती को डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 18 दिन बाद युवती की मौत हो गई। जिस समय युवक युवती को जलाया उस दौरान युवक ने भी खुद को जलाकर आत्महत्या करना चाहा और वह भी लगभग 30 फीसदी झुलस गया। उसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना खमतराई थाना क्षेत्र का है। घटना 20 जुलाई की बताई जा रही है। पीड़िता ट्रांसपोर्ट नगर में एक निजी सिक्योरिटी एजेंसी के ऑफिस में एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थी। 21 वर्षीय युवती से जीवन लाल दुबे नाम का युवक एक तरफा प्यार करता था। जीवन उसका पुराना दोस्त है और उसके प्रपोज करने पर युवती ने मना कर दिया था। इसके बाद भी वह लगातार शादी के लिए दबाव बना रहा था।
घटना वले दिन जीवन पीडिता के ऑफिस पहुंचा और शादी के लिए दबाव बनाने लगा। युवती नहीं मानी तो पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया। इसके बाद खुद को भी झुलसा लिया। हादसे में युवती 70 फीसदी तक झुलस गई थी वहीं शनकी प्रेमी भी 30 फीसदी तक जल गया था। आनन फानन में युवती को डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीते 18 दिनों ने युवती का इलाज चल रहा था। मंगलवार को युवती की मौत हो गई। अब इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।