ऑनलाईन सट्टा महादेव से जुड़े 6 युवकों को पुलिस ने सेक्टर-1 पार्क में पकड़ा

image_750x_64d387b4d135b

दुर्ग। पुलिस ने ऑनलाईन सट्टा एप महादेव बुक नंबर 456 के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 6  युवकों को पकड़ा है। इनके कब्जे से 1 लैपटाप, 5 मोबाइल एवं अन्य दस्तावेज बरामद की गई है। एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट एवं थाना भिलाई भट्टी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए यह सफलता पाई है।

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि विवेकानंद उद्यान सेक्टर-1 भिलाई में कुछ व्यक्तियों द्वारा ऑन-लाईन सट्टा महादेव के संचालन किया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग  शलभ सिन्हा के निर्देशन में प्रभारी एसीसीयू निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी भिलाई भट्टी निरीक्षक विपिन रंगारी के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा मुताबिक सूचना के आधार पर विवेकानंद उद्यान सेक्टर-1 भिलाई में ऑन लाईन सट्टा महादेव बुक नंबर 456 का संचालन तुषार सूर्यवंशी एवं अन्य साथियों द्वारा करते हुये 05 आरोपियों को पकड़ा गया।

आरोपी तुषार सूर्यवंशी से विस्तृत पूछताछ करने पर उसके द्वारा टेलीग्राम एप के माध्यम से महादेव बुक की यूजर आई.डी. पासवर्ड प्राप्त कर ऑनलाईन गेमिंग एप सट्टे का संचालन अपने साथियों हिमांशु मिश्रा, जतीन चंद्राकर, हिमांशु तिवारी, मिथलेश राजपूत एवं प्रदीप यादव के साथ मिलकर करना। स्वयं के द्वारा कस्टमर आईडी देना, हिमांशु मिश्रा के द्वारा लैपटॉप से क्वाईन देना, हिमांशु तिवारी और जतीन चंद्राकर के द्वारा ऑनलाईन डिपॉजिट का काम देखा जाता था तथा मिथलेश व प्रदीप यादव ऑनलाईन विथड्रॉल का काम देखना। ऑनलाईन गेमिंग एप के माध्यम से होने वाली आमदनी को आपस में परसेंट के माध्यम से बटवारा करना बताया। आरोपियों के कब्जे से 1 लैपटाप, 5 मोबाईल, विभिन्न बैंकों के खाते एवं दस्तावेज जब्त किया गया जो कि ऑन लाईन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्रवाई थाना भिलाई भट्टी से की जा रही है।

रीसेंट पोस्ट्स