कोरोना संकट : पीएम मोदी आज सभी राज्यों के सीएम से करेंगे बात, स्थिति का लेंगे जायजा

शेयर करें

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, पीएम इस दौरान प्रवासी मजदूरों की समस्याओं और तब्लीगी जमात में हिस्सा लेने वालों की तलाश करने से संबंधित मुद्दों पर बात कर सकते हैं।साथ ही वह जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता पर भी बात करेंगे।  इससे पहले पीएम ने 20 मार्च को सभी सीएम से बात की थी।

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बातचीत की
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत की। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस के अब तक 335 मामले सामने आए हैं ।

राज्य के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने ठाकरे से पिछले महीने नई दिल्ली में तब्लीगी जमात के आयोजन से मुंबई और राज्य के अन्य हिस्से में पहुंचे लोगों का पता लगाने, जांच करने और उपचार करने को कहा है।

You cannot copy content of this page