इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 75 तक पहुंचा

0

महामारी ने शहर के 6 नए इलाकों में दस्तक दी
भोपाल  । इंदौर में बुधवार देर रात 12 नए कोरोनो पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस तरह इंदौर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 75 तक पहुंच गई है।12 नए मरीज मिले हैं जिनमें से 8 गंभीर हैं। इसके साथ ही महामारी ने शहर के 6 नए इलाकों में दस्तक दे दी है। इससे चिंता और बढ़ गई है। रिपोर्ट के अनुसार तंजीम नगर के तीन पुरुष पॉजिटिव पाए गए हैं। एक दिन पहले इसी इलाके से एक ही परिवार के 9 सदस्य पॉजिटिव मिले थे। इसके अलावा चंदन नगर से 80 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। यह अब तक की सबसे उम्रदराज पॉजिटव महिला है। खजराना और स्नेहलतागंज से 38 वर्षीय पुरुष और 53 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। उधर इंदौर के टाटपट्टी बाखल में बुधवार को स्क्रीनिंग करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। कुछ दिन पूर्व रानीपुरा में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ इस तरह की घटना हुई थी। बुधवार को डॉक्टर, नर्स और आशा कार्यकर्ताओं का दल कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान और स्क्रीनिंग के लिए क्षेत्र में पहुंचा था। पथराव के बाद स्वास्थ्यकर्मियों को अपनी जान बचाकर मौके से भागना पड़ा। लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए टाटपट्टी बाखल की गली में करीब सौ लोगों की भीड़ सड़क पर उतर आई। गली की ओर से फेंके गए पत्थर बियाबानी की मेन रोड तक पहुंच गए। इस पर बियाबानी की ओर से दूसरे गुट के लोग भी विरोध में सामने की ओर जमा होने लगे। घबराए लोगों ने वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मियों को रोक कर स्थिति संभालने की अपील की। पुलिसकर्मी भी यह कहते हुए निकल गए कि इतने भीड़ में हम अकेले क्या कर लेंगे। करीब 20 मिनट बाद पुलिस की टीमें वहां पहुंचीं। जमा लोगों से पुलिस ने बातचीत कर उन्हें शांत करने की कोशिश की। बाद में क्षेत्रीय लोगों की मध्यस्थता से मामला शांत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स