तबलीगी जमात से लौटे 16 की पहचान कर क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया

0

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले में दिल्ली के मरकज की जमात में शामिल हुए 16 लोगों की पहचान कर उन्हें प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन कर दिया है। कल देर रात तक प्रशासन ने सभी लोगों को ढूंढ निकाला और उन्हें क्वॉरेंटाइन में रहने के सख्त निर्देश दिए हैं। इनमें से 9 लोग दूसरे राज्यों के निवासी बताए जाते हैं ।
इस बीच चाईबासा स्थित पाताहातु के क्वॉरेंटाइन केंद्र को हाई अलर्ट पर रखते हुए वहां सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया है कि झारखंड में कोरोना के मरीज मिलने के बाद जिले को संवेदनशील मानते हुए लॉक डाउन की शर्तों को और कड़ाई से पालन करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें जनता का सहयोग अपेक्षित रहेगा। उन्होंने क्वॉरेंटाइन लोगों को निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी है। साथ ही आम लोगों को भी लॉक डाउन की शर्तों का पालन करने का की सलाह दी है, अन्यथा उन पर कार्रवाई करने की भी बात एसपी ने कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स