दुर्ग जिले में नौकर ने लगाया गोशाला के मालिक को लाखो का चुना, धमतरी गया था गाय खरीदने हुआ फरार…

1200-675-19239452-thumbnail-16x9

दुर्ग। जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में गोशाला में काम करने वाले नौकर ने अपने मालिक को लाखों का चूना लगाया। करीब तीन सप्ताह पहले गाय खरीदने के लिए धमतरी गया नौकर वापस नहीं लौटा। गोशाला के मालिक ने उसे गाय खरीदने के लिए 3 लाख 30 हजार रुपए दिए थे। रुपए लेकर गोशाला का नौकर फरार हो गया। यहां तक की गोशाला में ठहरा उसका परिवार भी गायब हो गया। मालिक ने संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। 21 अगस्त को गोशाला के मालिक ने कुम्हारी थाने पहुंचकर अपने नौकर के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। इस मामले में कुम्हारी पुलिस ने गोशाला के नौकर के खिलाफ धारा 407 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार केडिया कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी करने वाला हरिगोविंद गोस्वामी एक गोशाल चलाता है। कुम्हारी में डीएमसी गेट के सामने उसकी गौशाला है। इसकी गोशाला में नागेंद्र साहू उर्फ संतोष उर्फ देवा काम करता है। वह अपने पूरे परिवार के साथ गोशाला का काम देखता है। हरगोविंद को भी अपने नौकर पर भरोसा हो गया। 2 अगस्त को नागेन्द्र ने हरगोविंद को बताया कि धमतरी में अच्छी नस्ल की गाय आई है।

3 लाख 30 हजार रुपए देकर भेज
नागेन्द्र की बात में आकर हरगोविंद ने गाय खरीदने के लिए उसे 3 लाख 30 हजार रुपए देकर भेजा। 2 अगस्त को वह धमतरी के लिए रवाना हुआ। इसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हुआ। इस बीच गोशाला में रहने वाली नागेन्द्र की पत्नी अपने बच्चों को लेकर चली गई। इधर हरगोविंद लगातार नागेन्द्र की पतासाजी कर रहा था। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। उसका मोबाइल फोन भी बंद था। थक हारकर हरगोविंद ने कुम्हारी थाने पहुंचकर अपने नौकर नागेन्द्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

चार माह पहले आया था काम मांगने
अपनी शिकायत के दौरान हरगोविंद ने पुलिस को बताया कि नागेन्द्र पहले ताहिर खान के खटाल में काम करता था। 22 मार्च को वह अपने परिवार के साथ हरगोविंद के सुरभी गोशाला में काम मांगने पहुंचा था। काम का अनुभव देखते हुए हरगोविंद ने उसे काम पर रख लिया। वह अपनी पत्नी के साथ गोशाला में रहकर काम कर रहा था। हरगोविंद ने आने जाने के लिए उसे एक मोटर साइकिल भी दे रखी थी। एक बार नागेन्द्र गाय खरीदने के लिए हरगोविंद को धमतरी ले गया था लेकिन पसंद की गाय नहीं मिली। 2 अगस्त को जब नागेन्द्र से बताया कि अच्छी गाय बिक्री के लिए पहुंची है तो उस पर विश्वास कर उसे रुपए देकर भेज दिया। हरगोविंद की शिकायत पर कुम्हारी पुलिस ने नागेन्द्र के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

रीसेंट पोस्ट्स