नगर निगम दुर्ग ‘रोका छेका अभियान’ में असफल, शहर में सैकड़ों की संख्या में घूम रहे हैं आवारा मवेशी


दुर्ग। नगर पालिका निगम सीमा दुर्ग में आज राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना रोका छेका अभियान” का असरदार विफलता। शहर के चौकों और चौराहों, प्रमुख सड़कों और बाजारों में अनगिनत पशुओं की भीड़ नजर आ रही है। इन स्थानों पर शहर के महत्वपूर्ण नेता, विधायक, महापौर और अधिकारी आते-जाते हैं, लेकिन जनता की इस समस्या का निराकरण कोई स्थायी कदम नहीं उठा रहा है।
इस संबंध में कलेक्टर महोदय व्दारा गत दिनों निगम सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर कहा था कि शहर में आवारा घूमने वाले मवेशियों को चिन्हित कर मवेशी मालिकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है । उन्होंने कहा है कि जिस मवेशी मालिक का पशु शहर में आवारा घूमते पाए जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । परन्तु इस आदेश का मवेशी मालिकों पर असर नहीं हो रहा है । नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के अंदर गवली पारा ब्राह्मण पारा गांधी चौक जवाहर चौक हटरी बाजार बड़ी बाजार इंदिरा मार्केट स्टेशन रोड इन सभी जगहों पर दर्जनों की संख्या में आवारा मवेशियों का झुंड घूमते नजर आते हैं। विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है की जवाहर चौक गांधी चौक गवली पारा और शहर के अन्य हिस्सों में गाय को माता के रूप में पूजने वाले लोग रोटी खिलाते सुबह शाम दिखाई देते हैं जिसके कारण मवेशी इन क्षेत्रों में अधिक दिखते हैं ।
इसके अलावा यह भी पता चला है की शहर क्षेत्र के आउटर गांव से मवेशी मलिक अपने मवेशियों को दुर्ग शहर में लाकर छोड़ते हैं इसके आवाज में संबंधित अधिकारियों को यह विभाग के लोगों को अच्छी खासी मोटी रकम भी दी जाती है और वही विभाग के अधिकारी कर्मचारी शासन योजना के तहत आवारा मवेशी पड़क अभियान चलते हैं । बताया जाता है कि लगातार आवारा मवेशी पकड़ अभियान चलाने के बावजूद शहर में सैकड़ो की संख्या में आवारा मवेशी खुला घूम रहे हैं। नगर निगम दुर्ग लगातार अभियान चलाकर निगम द्वारा स्थापित गौठानों में आवारा मवेशी बंद कर रहे हैं विश्व सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि बंद आवारा मवेशियों को वाहनों से छोड़ दिया जाता एक और गांव से शहर में मवेशी मालिकों के द्वारा मवेशी छोड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर अभियान चलाकर पकड़े गए मवेशियों को रात के अंधेरे में छोड़ दिया जाता है जिसके कारण शहर के अंदर चारों तरफ मवेशी ही मवेशी नजर आते हैं । शहर की जनता को इस गंभीर समस्या से निजात कौन दिला पाएगा।