कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1974 पहुंची, इनमें से 1750 एक्टिव , 55 लोगों की मृत्यु

0

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की संख्या अब दो हजार के करीब पहुंचने वाली है। सरकारी वेबसाइट के अनुसार बुधवार रात 10 बजे तक देश में कोरोना संक्रमण के 1974 मामले सामने आ चुके थे। इनमें से 169 मामलों में मरीजों को संक्रमण से मुक्ति मिल गई है। 55 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और अभी भी 1750 एक्टिव हैं।
बुधवार को सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले तमिलनाडु से सामने आए जहां पर 110 मरीजों में कोरोना का संक्रमण पाया गया। तमिलनाडु में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 234 हो गई है। जिनमें से 227 एक्टिव हैं। 6 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक की मौत हो गई है। वहीं आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोनावायरस के 43 मामले सामने आए और यहां पर संक्रमण की संख्या 87 पहुंच गई, जिसमें से 2 मरीज ठीक हो गए हैं और 85 एक्टिव हैं।
बुधवार को भी संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र शीर्ष पर रहा यहां पर 33 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमित लोगों की संख्या 335 तक पहुंच गई। यहां पर 39 मरीज ठीक भी हो गए हैं। जबकि कोरोना संक्रमित 13 लोगों की मृत्यु हो गई है। फिलहाल यहां एक्टिव केस 283 हैं। इसके बाद केरल का नंबर है, जहां पर कोरोना पीड़ितों की संख्या 24 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को 265 पहुंच गई। इसमें 237 एक्टिव केस हैं। 26 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में भी 1 दिन के भीतर 32 नए मरीज मिलने से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 152 पहुंच गई है। यहां पर 2 मरीजों की मौत हो चुकी है और 6 ठीक हो चुके हैं। इस तरह 144 एक्टिव केस हैं। दिल्ली से लगे हुए उत्तरप्रदेश में भी नोएडा के कारण पीड़ित लोगों की संख्या 116 पहुंच गई है। बुधवार को यह 12 नए मामले सामने आए। उत्तरप्रदेश में 17 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि दो की मृत्यु हुई है। यहां पर एक्टिव मामले 97 ही हैं। राजस्थान में भी बुधवार को 15 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 108 पहुंच गई जिसमें से 3 ठीक हो चुके हैं। इस प्रकार 105 एक्टिव हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बुधवार को 20 नए मामले सामने आए। यहां इस बीमारी से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। किस प्रकार सक्रिय मामले 80 हैं। बुधवार को असम में भी अचानक 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के 12 मामले बढ़ गए। इस प्रकार यहां पर संक्रमित लोगों की संख्या 13 हो गई है। बुधवार को 15 राज्यों में संक्रमण के मामले सामने आए, हालांकि 14 राज्यों में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। जो मामले सामने आए हैं उनमें से अधिकांश में निजामुद्दीन की तबलीगी जमात का कनेक्शन देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स