टीटी की नौकरी लगवाने के नाम पर 36 लाख की ठगी, शातिरों ने ट्रेनिंग भी कराई, फिर ऐसे खुला मामला
जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के ग्राम बालपुर निवासी रमेश कुमार मन्नेवार, रूपेश कुमार और महुदा निवासी अजीत कुमार साहू से 36 लाख रुपए की ठगी हो गई। दरअसल शातिरों ने इन्हें रेलवे में टीटी की नौकरी लगाने झांसा दिया और तीनों से कुल 36 लाख रुपए वसूल लिए। यही नहीं शातिरों ने तीनों की बंगाल में ट्रेनिंग भी करवाई। बाद में पता चला कि इनके साथ ठगी हुई है। इस मामले में पुलिस ने महिला सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला जिले के चांपा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार बालपुर निवासी रमेश कुमार ने बताया कि उसकी मुलाकात विधान बैरागी, पुरुषोत्तम पटेल, भजन पटेल से हुई थी। नवंबर 2021 में तीनों ने रेलवे के अधिकारियों ने अच्छी पहचान होने की बात कही और रेलवे में नौकरी लगाने का दावा किया। रमेश इनके झांसे में आ गया और अपने और अपने भाई रूपेश कुमार के लिए 22 लाख रुपए और अजीत साहू से 14 लाख रुपए लेकर नौकरी लगाने के नाम पर दे दिए।
रुपए देने के कुछ दिन बाद ट्रेनिंग के लिए पश्चिम बंगाल ले गए। एक साल तक ट्रेनिंग कराई और उसके बाद सिलेक्शन नहीं होने की बात कहकर वापस भेज दिया। इसके बाद युवकों को समझ में आया कि उनके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है। जब तीनों ने अपने रुपए मांगे तो तीनों शातिर डेढ़ साल तक घुमाते रहे। तंग आकर 25 अगस्त को चांपा थाने में तीनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई। शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी विधान बैरागी 30 वर्ष, पुरुषोत्तम पटेल 24 वर्ष और भजन पटेल 25 वर्ष निवासी लछनपुर महिला आरोपी वर्षा रानी शर्मा उम्र 29 साल निवासी श्याम रेजीडेसी उसलापुर बिलासपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से 5 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। आरोपियों पर धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी 34 के तहत कार्रवाई की गई।