भक्ति के रंग में रंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, अक्षरधाम मंदिर में पत्नी अक्षता मूर्ति संग स्वामी नारायण के किए दर्शन
नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने रविवार को यहां अक्षरधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की| महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए जी20 नेताओं के राजघाट जाने से पहले सुनक और उनकी पत्नी सुबह-सुबह अक्षरधाम मंदिर पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया| इस दौरान सुनक ने पैंट और कमीज तथा उनकी पत्नी ने कुर्ता और प्लाजो पहना हुआ था| अक्षरधाम मंदिर के वरिष्ठ अधिकारियों और स्वामियों ने सुनक दंपति का स्वागत किया|
सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और समाजसेवी एवं शिक्षिका सुधा मूर्ति की बेटी हैं|
इससे पहले बीते दिन सुनक जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे। उन्होंने अक्षता के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित रात्रिभोज में भी शिरकत की थी। दिल्ली पहुंचने के बाद वे कनॉट प्लेस भी गए थे। यहां पहुंचने से पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है। दिल्ली पहुंचने के बाद भी उन्होंने इस बात को दोहराया।
ऋषि सुनक पर सिर्फ मीडिया ही नहीं, बल्कि पूरे देश की निगाहें इसलिए भी रहती हैं, क्योंकि वे भारतीय मूल के हैं। सुनक अक्सर भारत और यहां संस्कृति की तारीफ करते रहते हैं। ऐसे में भारत दौरे पर उनका मीडिया और अन्य की नजरों में होना लाजमी है।