निगम के सफाई कर्मियों को महिला पार्षद ने बुरी तरह पीटा, थाने में हुई शिकायत

दुर्ग। दुर्ग नगर निगम की महिला सफाई कर्मियों ने कोतवाली थाने में शिकायत कर महिला पार्षद पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पेशे से वकील और पार्षद नीता जैन उनसे अपने घर में झाड़ू पोछा और बर्तन धुलवाती है। नहीं करने पर उसने उन्हें सुपरवाइजर के जरिए गार्डन में बुलवाया और वहां बुरी तरह पीटा। पार्षद नीता जैन ने सभी आरोपों को गलत बताया है।

कोतवाली थाने शिकायत करने पहुंची महिला सफाई कर्मी रेखा सोनवानी, राधिका सोनवानी और हुमन बंजारे ने बताया कि वो लोग निगम का कचरा रिक्शा लेकर घर-घर कचरा कलेक्शन करते हैं। उनके वार्ड की पार्षद अधिवक्ता नीता जैन है। वार्ड के सफाई सुपरवाइजर हमेशा उनके ऊपर दबाव डालते हैं कि वो पार्षद मैडम के घर का काम करें। वो लोग धमकी देते हैं कि मैडम के घर का काम नहीं करोगे तो रोजी नहीं मिलेगी। पार्षद के घर का काम करने से वो वार्ड की सफाई पर ध्यान नहीं दे पाते। इससे मोहल्ले के लोग उनकी शिकायत करते हैं। महिलाओं की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सभी का मुलाहिजा करवाया और मामले को जांच में लिया है।

शिकायत करने वाली महिलाओं ने बताया कि सोमवार को उनके वार्ड सुपरवाइजर विक्की ने उन्हें वार्ड के गार्डन में बुलवाया। जब वो वहां पहुंची तो वहां पार्षद नीता जैन थी। पार्षद उन्हें डांटने लगी कि वो उसका कहना क्यों नहीं मानते। काम करने रोज क्यों नहीं आते हो। महिलाओं ने कहा कि घरों में रोज कचरा नहीं निकलता तो वो रोज नही आते इस पर पार्षद भड़क गई और उन्हें बुरी तरह मारा पीटा।  वही इस पूरे मामले पर पार्षद नीता जैन ने सभी आरोपों को बताया गलत, कहना है कि मोहल्ले के लोगों की शिकायत मिल रही थी कि सफाई कर्मी लोग रोज कचरा लेने नहीं आती हैं। इसी को देखते हुए उन्होंने सफाई सुपरवाइजर को डांटा और रोज आने के निर्देश दिए थे। उन्होंने किसी के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार नहीं किया है। सारे आरोप गलत हैं। पूरे मामले में यह देखना होगा कि कौन गलत कह रहा है कौन सही अभी आने वाले समय में पता चलेगा जब पुलिस इस शिकायत की जांच करेगी।