विमान की खराबी के चलते 24 घंटे से अधिक समय से भारत में फंसे हैं कनाडाई पीएम

नई दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का विमान अब तक ठीक नहीं हो सका है, इसलिए वो 36 घंटे से भी ज्यादा वक्त से भारत में ही फंसे हैं। वो जी-20 शिखर सम्मेलन शामिल होने शनिवार, 9 सितंबर को नई दिल्ली पहुंचे थे। उन्हें राजधानी के शानदार ललित होटल में ठहराया गया था। रविवार, 10 सितंबर को जी-20 के शिखर सम्मेलन के समापन के बाद सभी विदेशी मेहमान अपने-अपने देश लौट गए, सिवाय दो के। इनमें कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के अलावा सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान शामिल हैं। हालांकि, सऊदी क्राउन प्रिंस की जी-20 समिट के बाद भारत की राजकीय यात्रा शुरू हो गई, इस कारण वो रुके हैं। जबकि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को अपने पूरे प्रतिनिधिमंडल के साथ नए विमान आने की प्रतीक्षा में दिन गुजारने पड़े। अब संभवतः कुछ देर में उनके कनाडा रवाना होने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री के 16 वर्षीय बेटे जेवियर भी उनके साथ भारत पहुंचे हैं वे नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले वह जकार्ता और सिंगापुर भी गए थे। सूत्रों के अनुसार कनाडा और जापान के लोगों के लिए होटल ललित में अधिकांश कमरे बुक थे, लेकिन अब केवल 30 कमरे ही बुक हैं जिनमें कनाडाई पीएम, उनकी कोर टीम और मीडिया ठहरी है। बता दें कि द्विपक्षीय वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि अपने देश में वह घृणा और हिंसा को रोकने का हर प्रयास करते हैं। कनाडा में खालिस्तानियों को शह मिलने की वजह से भारत सख्त है। सोमवार को ट्रूडो की भारत सरकार के किसी अधिकारी से कोई आधिकारिक मुलाकात नहीं हुई। विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की कि उन्हें किसी अन्य आधिकारिक कार्यक्रम के लिए कोई अनुरोध नहीं मिला था|

दिसंबर 2019 में नाटो सम्मेलन में शामिल होने के लिए ट्रूडो को एक बैकअप एयरक्राफ्ट के जरिए पहुंचाया गया था। लेकिन उसके इंजन में भी तब समस्या आ गई थी। पोलारिस बेड़े में पांच विमान हैं, जिनके 2027 में रिटायर होने की उम्मीद है। कनाडा का मीडिया इसे शर्मिंदगी मान रहा है।