नहीं रहे ‘शोले’ के दिग्गज अभिनेता बीरबल, 85 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
न्यूज रूम: बीरबल के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता सतिंदर कुमार खोसला का निधन हो गया है। बीरबल के सिर पर छत का एक टुकड़ा गिरा था, जिसकी वजह से वे घायल हो गए थे। यह टुकड़ा उनके सिर पर उसी जगह लगा, जिस जगह उन्हें दो साल पहले भी चोट लगी थी।इसकी वजह से उनके सिर पर गूमड़ उठ आया था, जो अंदर ही अंदर बढ़ता जा रहा था। डॉक्टर्स की सलाह पर दो महीने पहले ही उन्होंने इसका ऑपरेशन कराया था। लेकिन उसके बाद वे कभी खड़े नहीं हो सके।
घर में बलबीर की हर दिन फिजियोथेरेपी होती थी। उन्हें पकड़ कर चलाया जाता था। लेकिन उनके पैरों में ताकत नहीं बची थी। लंबे समय तक बिस्तर पर रहने की वजह से उनकी ब्लड शुगर बढ़ गई थी। जब शुगर बहुत ज्यादा हाई हो गई तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां अंतिम वक्त तक वे ICU में रहे। वे घर के नजदीक ही अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां बुधवार (12 सितम्बर) को उन्होंने अंतिम सांस ली।
बीरबल ने अपने करियर में हिंदी, पंजाबी, मराठी और भोजपुरी की 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। उन्होंने मनोज कुमार के साथ ‘उपकार’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ और ‘क्रांति’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था। ‘शोले’ और ‘अनुरोध’ जैसी फिल्मों में भी उन्होंने छोटे, लेकिन यादगार रोल निभाए थे।