विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष्य में हार्वेस्टिंग मशीन का वितरण
दुर्ग। वास्तु शास्त्र के निर्माता यंत्रो का ह्र्दय कहलाने वाले ब्रह्मपुत्र भगवान विश्वकर्मा जी के दिवस से बढ़कर यंत्रो की खरीददारी हेतु कोई दिवस हो सकता है ऐसा मुमकिन नहीं ऐसे ही विचारो को महत्त्व देते हुए महमरा दुर्ग के कृषक भूपेन्द्र मेश्राम अपनी माता- रेखा बाई मेश्राम के आशीर्वाद से एवं कलकसा ढेलकडीह राजनांदगांव के कृषक भानुप्रताप नागपुर अपने भ्राता लेखराम नागपुर के कल-कर्मों से सेल्फ प्रपोल्ड कंबाइन हार्वेस्टर के.एस. 9300 एवं सोनालिका सम्राट लेने का निर्णय लेकर गौरन्वित हुए। प्रथम-चाबी प्रदान करते हुए मंजू बरमेचा द्वितीय चाबी प्रदान करते हुए रोशन लाल अग्रवाल (प्रवीण पाइप) , एवं कमला मोटर्स के संचालक कैलाश बरमेचा, सेल्स प्रमोटर-सत्या चंद्राकर,मैनेजर – खेमचंद गुप्ता, मुख्य मेकेनिक- संतराम निर्मलकर, किशोर निषाद, हेल्पर- रूपेंद्र निषाद, प्रकाश मिश्रा इत्यादि।
प्रथम-डिलेवरी लेते हुए भूपेन्द्र मेश्राम, गोवधन मेश्राम, उमाशंकर मेश्राम, रोहित मेश्राम, भगनाथ मेश्राम, मनराखन मेश्राम, कमकरण मेश्राम,रमहु ठाकुर, गजानंद ठाकुर,प्रेमलाल ठाकुर,गणेश देवांगन, मिलन देवांगन, विश्राम सोनवानी, निरंजन, राधेश्याम, धरमपाल निषाद, एसोदास निषाद, रवि शुक्ला, महेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, गेंदलाल निषाद।
द्वितीय-डिलेवरी लेते हुए कलकसा के कृषक भानुप्रताप नागपुर, माता-खेमबाई नागपुर, लेखराम नागपुर, सीमा नागपुर, सोनबती नागपुर, किरण नागपुर, जीत कुंवर वर्मा, गौतम वर्मा, झांसी चंदेल, सन्नी चंदेल, दिगविजय वर्मा, हेमलता वर्मा, दिलीप कुमार नागपुर, बबली नागपुर, धनराज नागपुर, आरती नागपुर, सरिता जंघेल, रोशन जंघेल, अर्चना वर्मा, धनश्याम वर्मा, सती वर्मा, तुसार नागपुर, अनिकेत नागपुर, नैन्सी नागपुर, भाव्या नागपुर, वीर वर्मा, वीरा वर्मा, लाडो जंघेल, श्रेयांश जंघेल।