BIG BREAKING: एक्सिस बैंक से 5 करोड़ उड़ाने वाले 4 डकैत गिरफ्तार, कल वारदात को दिया था अंजाम


रायगढ़। एक्सिस बैंक में करोड़ों की डकैती के मामले में एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है। रायगढ़ जिले के एक्सिस बैंक में करोड़ों रुपए चोरी करने वाले 4 डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बलरामपुर पुलिस ने ट्रक से झारखंड के दिशा में फरार हो रहे सभी आरोपियों को भी पकड़ लिया है। इसके साथ ही, रामानुजगंज से आरोपियों की क्रेटा वाहन भी जब्त की गई।
इस डकैती घटना के पीछे का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि डकैत शातिरी और प्लानिंग के साथ काम कर रहे थे। वे डकैती कार को छोड़कर ट्रक का सहारा ले रहे थे जो उन्हें झारखंड भाग जाने में मदद कर रहा था। पुलिस ने क्रेटा, ट्रक, और डकैती की पूरी चोरी की रकम को बरामद किया है। इस कार्यवाही के साथ ही, बलरामपुर पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है और घटना की जांच जारी है। रायगढ़ पुलिस आज पूरे मामले का खुलासा करेगी। इस घटना के बाद, बैंक कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को इस आतंकप्रवृत्ति की सूचना दी और पुलिस ने त्वरित कदम उठाया। बैंक के अंदर सुरक्षा की जाँच भी की गई है।
जब्त की गई वाहन:-