Dengue का कहर : प्रदेश भर में अब तक 800 से ज्यादा डेंगू के मरीज- दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर समेत कई शहर शामिल
दुर्ग/रायपुर। प्रदेश में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर,और रायगढ़ सहित कई शहरों में डेंगू का फैलाव तेजी से बढ़ रहा है, भले ही एलर्ट जारी कर कर दिया गया हो, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। इस समय तक पूरे प्रदेश में 800 से अधिक डेंगू मरीजों की रिपोर्ट हो चुकी है। यही कारण है कि रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, और रायगढ़ सहित प्रदेश के कई शहरों में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है।
डेंगू और मलेरिया के खिलाफ रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम हर साल 10 करोड़ रुपए से अधिक का खर्च करते हैं, लेकिन फिर भी मच्छरों के खिलाफ सफल नहीं हो रहे हैं।
दुर्ग जिले में भी रोज़ाना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र भिलाई नगर निगम है, और इसके बाद दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। भिलाई नगर निगम क्षेत्र से सेक्टर-एक, सेक्टर-दो, सेक्टर-4, मरोदा, बजरंग पारा, भिलाई-3, और दुर्ग क्षेत्र में अब तक 13 से अधिक पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।
वार्डों में सर्वे और पानी टंकियों की सफाई कार्य भी किया जा रहा है। दुर्ग जिले में अब तक लगभग 84,000 घरों की जांच की गई है, जिसमें कूलर, पानी टंकी, और अन्य कंटेनरों की कुल संख्या 1,26,981 है। इनमें से 36,765 कंटेनर खाली किए गए हैं। सभी कंटेनरों में 73,671 स्थानों पर लार्वा की नष्टीकरण का काम किया गया।
ग्रामीण स्तर पर भी डेंगू और मलेरिया के खिलाफ सचेतता को बढ़ाने के लिए निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, लेकिन यह कितना असरकारी होगा, यह तो वक़्त ही बताएगा। यदि प्रशासन द्वारा जल्दी से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है, तो हालात बद से बदतर होती जाएंगी।