स्वप्ना बर्मन ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय नंदिनी को ट्रांसजेंडर कहा, और इंसाफ मांगते हुए कहा – “मुझे मेडल चाहिए नहीं तो…”
न्यूज रूम: भारतीय हेप्टाथलॉन एथलीट स्वप्ना बर्मन ने सोमवार को अपनी साथी खिलाड़ी और एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली अगसारा नंदिनी पर ट्रांसजेंडर होने का आरोप लगाया है। स्वप्ना का कहना है कि नंदिनी एक ट्रांसजेंडर हैं, और इस वजह से वह हेप्टाथलॉन के ब्रॉन्ज मेडल की हकदार नहीं हैं। स्वप्ना ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बताया कि नंदिनी ने टेस्ट के डर से गेम्स विलेज छोड़ दिया है। उन्होंने फैंस से उनका साथ देने की अपील भी की। स्वप्ना ने ट्वीट करके भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी, लेकिन बाद में दोनों ही पोस्ट को डिलीट कर दिया।
स्वप्ना ने कहा, ‘मैं एशियन गेम्स में महज चार अंकों के अंतर से चौथे स्थान पर आई हूं। खेल में हार-जीत चलती रहती है लेकिन सिर्फ तब जब सही रास्ता हो| अगर वह ऐसी है तो उसे क्यों खेलने के लिए भेजा गया है। उनको नहीं भेजना चाहिए था। मैंने कई जगह शिकायत की, मैं अब दोबारा शिकायत करूंगी। वह ट्रांसजेंडर है इसका मतलब यह नहीं कि मैं उनसे नफरत करती हूं। हालांकि अगर यह कहा जाता है कि फेयर खेला तो मेरे साथ ऐसा क्यों किया गया है। मेरे इवेंट में ऐसा क्यों किया गया है।’ उन्होंने आगे कहा, “हमारी एक महीने की प्रशिक्षण ट्रांसजेंडर के लिए एक दिन के प्रशिक्षण के समान है, क्योंकि उनके शरीर में टेस्टास्टेरोन का स्तर बहुत अधिक होता है। हमें छह तारीख को वापस जाना था, लेकिन वह पहले ही गेम्स विलेज से भाग गई है। उनका कहना है कि उनका टिकट आज का ही था, लेकिन सबका टिकट छह तारीख का था। उसे पता था कि मैंने यहां शिकायत की है और अब उसका टेस्ट होगा, इसलिए वह पहले ही भाग गई। उसका टिकट किसने बुक किया है, मैं क्या करूं। मेरे साथ-साथ कई अन्य लड़कियों को भी मौका छीन रहा है। अगर मेरा यह मेडल नहीं आता, तो मैं सबके बारे में बता दूंगी। सबने मुझसे चुप रहने की सलाह दी, लेकिन अब मैं चुप नहीं रहूंगी। मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर भी दबाव डाला गया है।”