बर्कशियर हैथवे ने 40 करोड़ डॉलर के एयरलाइंस शेयर बेचे
मुंबई। अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशियर हैथवे ने डेल्टा एयरलाइंस के 31.4 करोड़ डॉलर के शेयर बेच दिए हैं। बर्कशियर ने साउथ वेस्ट एयरलाइंस में भी अपनी लगभग 4 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। यह जानकारी यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमिशन की तरफ से दिए गए विवरण पर आधारित है। कंपनी ने 11 और 12 मार्च को भी डेल्टा एयरलाइंस के 1.3 करोड़ शेयर बेचे थे। ये बिक्री 22.96-26.04 प्रति शेयर के भाव के बीच हुई थी। गौरतलब है कि डेल्टा एयरलाइंस ने घोषित किया था कि वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में उसकी आय में 90 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है। डेल्टा के इस ऐलान के बाद ही बर्कशियर हैथवे द्वारा डेल्टा के शेयरों की बिक्री की खबर आई। गौरतलब है कि 27 फरवरी को बफेट की कंपनी ने 46.40 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर डेल्टा एयर के करीब 1 करोड़ शेयर खरीदें थे जिसके परिणामस्वरुप डेल्टा में बर्कशियर हैथवे की होल्डिंग करीब 7.19 करोड़ शेयर हो गई थी। इसके अलावा बर्कशियर हैथवेने साउथ वेस्ट एयरलाइंस के भी लगभग 7.4 करोड़ डॉलर के कुल लगभग 23 लाख शेयर बेच दिए हैं। गौरतलब है कि कोविड-19 का सबसे घातक हमला एयरलाइंस इंडस्ट्रीज पर ही हुआ है। दुनिया भर की कई एयरलाइंस कंपनियों ने पूरी दुनिया में चल रहे लॉकडाउन की वजह से अपना संचालन रोक दिया है।