दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 20 नए केस और 1 मौत, अब तक 525 संक्रमित
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की तादाद 525 हो गई है। इनमें से करीब 330 जमात के हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर दिल्ली में 20 नए केस आए हैं। इनमें 10 केस जमात से जुड़े हैं। इसमें एक की मौत हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जमात के केस न होते तो महामारी पर काबू पाना आसान होता। दूसरी तरफ तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद को क्राइम ब्रांच ने दूसरा नोटिस जारी कर दिया है। दिल्ली में आज निजामुद्दीन मरकज के सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हैं। इन मरीजों के इलाज में सहयोग न करने की शिकायतें भी आ रही हैं। दूसरी तरफ तबलीगी जमात का चीफ मौलाना साद अब तक फरार है। क्राइम ब्रांच ने उसके सेल्फ क्वारनटीन में होने की दलील को इस आधार पर खारिज कर दिया कि उसके पास ऑनलाइन अपनी सफाई देने का मौका है। तबलीगी जमात की वजह से कोरोना मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ी। वहीं 1800 लोगों की अभी रिपोर्ट आना बाकी है, जिसके बाद आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि टेस्टिंग में तेजी से भी आंकड़ा बढ़ा है। कोरोना वायरस की चपेट में दिल्ली के मेडिकल स्टाफ भी आ गए हैं।दिल्ली के स्टेट कैंसर अस्पताल में 3 डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जबकि 12 नर्सिंग स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इन्हें पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। यहां एक रेजीडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बाद में उनकी डॉक्टर पत्नी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली। दिल्ली के एक और बड़े अस्पताल सर गंगाराम में भी 100 स्टाफ को क्वारनटीन किया गया है।