अफगानिस्तान ने 13वें विश्व कप में पहली जीत हासिल की, इंग्लैंड को 69 रनों से हराया
नईदिल्ली। अफगानिस्तान ने विश्व कप के 13वें संस्करण में अपने पहले उलटफेर का इतिहास रचा। वे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलकर विजेता इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर अद्भुत जीत हासिल की। यह उनके लिए 2015 विश्व कप के बाद इस टूर्नामेंट में पहली जीत है।
वहीं, इंग्लैंड को भारतीय जमीन पर 12 साल में दूसरी बार उलटफेर का शिकार हो गया है, पहली बार 2011 विश्व कप में बंगलूरू में आयरलैंड ने उन्हें हराया था। अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में पहली बार किसी टेस्ट खिलाड़ी टीम को हराया है, और उन्होंने पहले ही मैच में विजय प्राप्त की।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान की टीम ने 49.5 ओवर में 284 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को जीत के लिए 285 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन उसकी पूरी टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान के लिए उसके स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।