पुणे| आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का 17वां मैच पुणे क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। यह मैच भारत और बांग्लादेश के बीच हुआ, और भारत ने विराट के विस्फोटक शतक के साथ एक प्रभावशाली जीत हासिल की। टीम इंडिया ने मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और उन्होंने अपने 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए। दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 39.2 ओवर में 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया| यह भारत की इस प्रतियोगिता में चौथी लगातार जीत है। विराट कोहली ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच का खिताब अपने नाम किया। अंक तालिका में, भारत वर्तमान में दूसरे स्थान पर है। इस जीत के साथ, भारत के लिए सेमीफाइनल की ओर का मार्ग काफी आसान हो गया है|
मैच की शुरुआत बांग्लादेश द्वारा बल्लेबाजी करते हुए लिटन दास (66) और तंजीद हसन (51) द्वारा की गई, जो एक शानदार आरंभ प्रदान करने में सफल रही। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 93 रन बनाए। हालांकि इसके बाद, बांग्लादेश ने एक के बाद एक विकेट खो दिए। बांग्लादेश की टीम का स्कोर 137 रन पर था और उनके चार बल्लेबाजों को पैविलियन लौट जाना पड़ा। मुश्फिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए 38 रन बनाए, जबकि महमूदुल्लाह ने 46 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट हानि के साथ 256 रन बनाए। गेंदबाजी के क्षेत्र में, भारत ने रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के द्वारा 2-2 विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया।
टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एक बार फिर बेहतरीन शुरुआत दिलाई| दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की| टीम को पहला झटका रोहित शर्मा ने रुप में लगा| रोहित 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे| इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला| जहां भारत को दूसरा झटका गिल के रुप में लगा| शुभमन गिल 53 रन बनाकर वापस लौटे| गिल के जाने के बाद विराट और अय्यर ने मिलकर टीम के रनों की गति को आगे बढ़ाया| हालांकि, अय्यर 19 रन बनाकर आउट हुए| टीम इंडिया को 178 रनों के स्कोर पर तीसरा झटका लगा था| लेकिन इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई| भारत के लिए विराट कोहली ने 97 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की पारी खेली| जबकि केएल राहुल 34 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहे|