कनाडा ने अपने 41 राजनयिक बुलाए वापस, जवाबी कार्रवाई को लेकर कही बड़ी बात!

नई दिल्ली| जब से खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगा, कनाडा और भारत के बीच काफी विवाद उत्पन्न हो गया है|भारत सरकार के चेतावना के बाद, कनाडा ने 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया है. कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने इन राजनयिकों को बुलाने के बारे में जानकारी दी, और कहा कि कनाडा जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा|

जोली ने कहा कि भारत ने इन राजनयिकों को शुक्रवार तक देश छोड़ने के लिए आदेश दिया था| उन्हें यह सूचना दी गई थी कि अगर वे इस आदेश का पालन नहीं करते, तो उनकी राजनयिक ओहदे को रद्द कर दिया जाएगा|उन्होंने कहा कि भारत का ये कदम अनुचित है और राजनयिक संबंधों को लेकर बनाए गए वियना कन्वेंशन का साफ तौर पर उल्लंघन है| उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कनाड़ाई राजनयिकों को वापस बुलाने पर कोई जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा, क्योंकि यदि हम इस तरह के नियमों का उल्लंघन करने देते हैं, तो दुनिया में कोई भी राजनयिक सुरक्षित नहीं रहेगा|

इस पूरे मामले में, जून में सर्रे शहर में गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई थी, जिसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में भारत सरकार के खिलाफ इस हत्या का आरोप लगाया था। उन्होंने ओटावा में मौजूद भारत के शीर्ष दूत को देश छोड़ने का आदेश दिया था।