भारत-न्यूजीलैंड मैच की टिकटों की कालाबाजारी करने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार

धर्मशाला। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम हाउसफुल रहने वाला है| इंडिया-न्यूजीलैंड मैच को लेकर सभी टिकट सोल्ड आउट हो चुके हैं| इसके बावजूद टिकट और पास के लिए अधिकारियों और वीआईपी के फोन घनघना रहे हैं| जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए टिकट रेट न्यूनतम 1500, जबकि अधिकतम 30 हजार रुपये रखे गए है|

हिमाचल प्रदेश सीआईडी ने धर्मशाला में होने जा रहे क्रिकेट विश्व कप के तहत भारत-न्यूजीलैंड मैच की टिकटों की कालाबाजारी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सीआईडी की टीम ने उक्त व्यक्ति को 8 टिकटों के साथ रंगे हाथ पकड़ा है।

आरोपी धर्मशाला स्टेडियम के कुछ ही दूरी पर टिकटों को बेच रहा था। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई है। सीआईडी ने आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना धर्मशाला को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति आंध्र प्रदेश का बताया जा रहा है। सीआईडी द्वारा भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकट ब्लैक में बेचने वाले व्यक्ति का नाम श्रीकांत बताया जा रहा है। उक्त व्यक्ति के पास 22 अक्तूबर के धर्मशाला में खेले जाने वाले मैच के 8 टिकट मिले हैं, जिनका मूल्य 1500 से लेकर 4500 रुपए तक बताया जा रहा है।

उक्त व्यक्ति इन टिकट को 2 या 3 गुना दामों में लोगों को बेच रहा था। सीआईडी की मानें तो इस प्रकार के अन्य व्यक्ति और भी यहां होने की संभावना है तथा सीआईडी इस पर नजर रखे हुए है।

सूत्रों के अनुसार उक्त व्यक्ति ने पूछताछ में माना है कि देश में हुए अन्य मैचों के दौरान भी उसने टिकटों को ब्लैक में बेचा है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने कैसे टिकटों को खरीदा। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबलों में पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों से लोग मैच देखने पहुंचते हैं|