टीम इंडिया ने पूर्व चैंपियन इंग्लैंड को हरा कर सेमीफइनल में बनायीं जगह

लखनऊ| आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया| इस मुकाबले को भारत ने 100 रनों से जीत लिया है| मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम निर्धारित ओवर में 229 रन बना सकी| वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 129 रन पर ही ऑल आउट हो गई| इस मैच में शानदार जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफइनल में जगह पक्की कर ली है| मुकाबले में प्लेयर ऑफ दी मैच रोहित शर्मा रहे|

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले इंडिया की बल्लेबाजी की शुरुआत खराब रही, और टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 229 रन बनाए। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 101 गेंदों में 87 रन बनाए। केएल राहुल ने 58 गेंदों में 39 रन बनाए, और सूर्यकुमार यादव ने 47 गेंदों में 49 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने 3 विकेट लिए, समय समय पर क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मार्क वुड ने 1 विकेट लिया।

इंग्लैंड की टीम के किसी भी बल्लेबाज ने 30 रन की सीमा को पार नहीं किया। भारतीय गेंदबाजों ने किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया। मोहम्मद शमी ने 7 ओवर में 22 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जसप्रित बुमराह 6.5 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं कुलदीप यादव ने 2 और रवींद्र जड़ेजा ने एक विकेट लिया|

रीसेंट पोस्ट्स