रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज
भिलाई| सेक्टर-6 की रहने वाली एक युवती को रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर खुर्सीपार निवासी शख्स ने उसके पिता से 3 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए। रुपए लेने के बाद युवती की न तो नौकरी लगी और न ही शख्स ने उसके पिता के रुपए लौटाए। तंग आकर युवती ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। थक हारकर युवती ने एसपी से गुहार लगाई लेकिन यहां भी उसे निराश ही मिली। इसके बाद युवती ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब इस मामले में कोर्ट के आदेश पर भिलाई नगर पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
गंगा सागर ने 3 लाख 50 हजार रुपए लेने के बाद आनाकानी करना शुरू कर दिया। रुपए लेने के बाद पल्लवी राव की नौकरी नहीं लगी। रुपए मांगने पर गंगा सागर नखरे दिखाने लगा। कई बार फोन करने व मुलाकात करने पर गंगासागर ने आईडीबीआई बैंक शाखा नंदिनी रोड का एक लाख रुपए का चेक क्रमांक-002205 दिनांक 15 सितंबर 2022 को दिया। चेक पर दिए गए दिनांक को जब चेक लगाया तो वह बाउंस हो गया क्योंकि गंगा सागर के खाते में रुपए ही नहीं थे। इसके बाद जब रुपए मांगने गए तो धमकी देने लगा। गंगासागर ने साफ कह दिया कि उनके रुपए उसने रेलवे अधिकारियों को दे दिए। वहां से रुपए वापस मिलेंगे तो वह लौटाएगा। इस बीच फोन करने या घर आने पर देख लेने की धमकी भी दी।
पीड़ित पल्लवी राव के अनुसार इस मामले में उसने पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज किया और न किसी प्रकार की कार्रवाई की। पुलिस द्वारा ढिलाई बरती जाने के बाद, पल्लवी राव ने तात्कालिक एसपी से भी शिकायत की। एसपी कार्यालय से भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। पल्लवी राव ने पुलिस को यह भी बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और गंगा सागर ने उनकी बड़ी रकम गबन कर लिया है। पुलिस के कार्रवाई नहीं की जाने पर, पल्लवी राव और उनके पिता जोगेन्दर राव ने न्यायालय में श्रीमान न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी दुर्ग में अपील कर दी। उसके बाद, कोर्ट के निर्देशानुसार, भिलाई पुलिस ने गंगा सागर के खिलाफ धारा 420 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है।