अमेरिका में लगातार दूसरे दिन 2000 मौतें
वाशिंगटन। कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में 88 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी है और 15 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि तीन लाख दो हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिका में दिनोंदिन स्थिति गंभीर होती जा रही है। अमेरिका में मृतकों की संख्या 14000 से ज्यादा हो गई है और 4 लाख से अधिक संक्रमित। अमेरिका में लगातार दूसरे दिन 2000 लोगों की मौत हुई है, यहां अब तक 14000 से अधिक मौते हुई हैं वहीं संक्रमितों की संख्या चार लाख से अधिक हो गई है। चीन के वुहान में दिसंबर में इस संक्रमण का पता चलने के बाद से अब तक 192 देशों में संक्रमण के 1,438,290 पुष्ट मामले सामने आए हैं। इनमें से कम से कम 275,500 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, अमेरिका में इस अवधि में सर्वाधिक 890 मौतें हुईं।
न्यूयार्क में 24 घंटे में 799 लोगों की मौत
न्यूयॉर्क में पिछले 24 घंटे में 799 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही यूरोप में मौत का आंकड़ा 60, 000 तक पहुंच गया है।
ब्रिटेन में 938 नए लोगों की मौत
ब्रिटेन ने बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से रिकॉर्ड 938 लोगों की मौत की जानकारी दी है और इसी के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या 7000 को पार कर गई है।
स्पेन में 757 लोगों की मौत
स्पेन में एक बार फिर कोरोना वायरस का कहर बढ़ गया है। लगातार दूसरे दिन मरने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। बुधवार को 757 लोगों की मौत हो गई।