दुनिया में पार हुआ 88,000 मौतों का आंकड़ा
लंदन। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बुधवार को 88,000 का आंकड़ा पार कर गई है। जबकि अमेरिका में मृतक संख्या पिछले 24 घंटे में 2,000 के करीब पहुंच गई है। इटली, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी में भी मृतक संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में फ्रांस में रिकॉर्ड 1,417 लोग मारे गए हैं जबकि स्पेन में मृतकों का घटा आंकड़ा फिर बढऩे लगा है।
अमेरिका में कुल 24 घंटे के भीतर हुई 1,939 मौतों के साथ अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 14,695 पर पहुंच गया है। जबकि न्यूयॉर्क में अब तक 4,009 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के कोरोना रिसोर्स सेंटर द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर संक्रमण के कुल 1,511,104 मामले सामने आ चुके हैं और मृतक संख्या 88,338 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक इटली, स्पेन, ब्रिटेन और फ्रांस में सबसे ज्यादा संख्या में मौतों का सिलसिला जारी है। इटली में कुल 17,669 मौतें हो चुकी हैं जबकि स्पेन में 14,792 और फ्रांस में 10,887 लोग मारे जा चुके हैं। इनके अलावा स्पेन और इटली में क्रमश: 1,40,000 और 1,35,586 कुल संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। न्यूयॉर्क राज्य महामारी का केंद्र बन चुका है जहां घरों में बंद लोग भी बुखार में हैं और अस्पतालों में जगह नहीं है।
जर्मनी: संक्रमितों की संख्या एक लाख पार
जर्मनी में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 113,296 हो गई है, जबकि यहां 2,349 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पिछले 24 घंटे में 4,003 लोगों में संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। देश में 22 मार्च से लगा लॉकडाउन 19 अप्रैल को खत्म होने वाला है। इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
मौतों का आंकड़ा अनुमान से कम: ट्रंप
अमेरिका में कोरोनोवायरस की वजह से होने वाली मौतों की संख्या बुधवार को 14,695 हो गई जबकि एक ही दिन में रिकॉर्ड 1,939 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अब तक कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा अमेरिका में अनुमान से काफी कम है। ट्रंप ने कहा, मुझे लगता है कि हम उस दिशा में बढ़ रहे हैं, लेकिन इसके बारे में बात करना जल्दबाजी होगी।
पाकिस्तान: 4,194 हुए संक्रमण के मामले, 60 मरे
पाकिस्तान में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ते हुए बुधवार को कुल संक्रमितों की संख्या 4,194 हो गई जबकि अब तक देश में कुल 60 लोग मारे जा चुके हैं। पाक में अब तक कुल 42,159 लोगों की ही जांच हुई है, इसलिए संक्रमितों की संख्या का अंदाजा ठीक से नहीं लग पा रहा है। जांच का दायरा बढऩे पर यह संख्या काफी अधिक हो सकती है।